मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गर्भवती महिला को लकड़ियों के सहारे झोली में लटका ले गए 3 KM, दो घंटे तक दर्द से कराहती रही वो, Video

गर्भवती को लकड़ियों के सहारे झोली में लटका ले गए 3 KM, दो घंटे तक दर्द से कराहती रही वो

Google Oneindia News

सीहोर। हिन्दुस्तान 15 अगस्त 2019 को 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। वर्ष 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद से देश में काफी कुछ बदल गया। तरक्की के नए रास्ते खुल गए। हम चांद तक जा पहुंचे हैं, मगर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के गांव पगारा के लोगों के पैरों में आज भी असुविधाओं की बेड़ियां हैं। इस कड़वी हकीकत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां एक प्रसूता को कपड़े में लादकर लकड़कियों के सहारे ले जाना पड़ रहा है। ताजा उदाहरण मंगलवार सुबह सामने आया है।

pregnant woman life at risk in sehore Madhya Pradesh

मामले के अनुसार मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से 80 किलोमीटर दूर पगारा गांव में अजब सिंह की पत्नी उषा बाई को सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। तभी परिजनों ने एम्बुलेंस 108 पर फोन लगाया। इसके बाद ग्राम पगारा से पीथापुरा तक 3 किलोमीटर दूर तक परिजन प्रसूता को लकड़ी की बल्ली के सहारे झोली बांधकर ले गए। उसके बाद प्रसूता के परिजन पीथापुरा ग्राम में करीब 2 घंटे तक एम्बुलेंस 108 का इंतजार करते रहे। इस दौरान प्रसूता दर्द से कराहती रही। 2 घंटे के इंतजार के बाद एम्बुलेंस 108 आई तो उसे स्वास्थ्य केंद्र सिद्धि गंज ले जाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया।

नहीं हो रही कोई सुनवाई

गांव के राकेश व अन्य लोगों का कहना है कि हमारे ग्राम की सड़क पीथापुर से लेकर पगारा तक खराब है। बरसात के दिनों में रोड पर घुटनों तक कीचड़ रहता है, जिसके कारण ग्रामीण पैदल भी नहीं चल सकते। उन्हें आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखित में आवेदन दे चुके हैं। फिर भी समस्या जस की तस है। गांव में कोई बीमार हो जाता है या अन्य किसी आपात स्थित में प्रसूता की तरह ही झोली में टांगकर अस्पताल या श्यामपुरा रोड तक पहुंचाया जाता है। उसके बाद ही एम्बुलेंस 108 मिल पाती है।

<strong>नेशनल हाईवे पर उतरीं गर्भवती महिलाएं, जिला अस्पताल की इस बात हो रही हैं परेशान</strong>नेशनल हाईवे पर उतरीं गर्भवती महिलाएं, जिला अस्पताल की इस बात हो रही हैं परेशान

Comments
English summary
pregnant woman life at risk in sehore Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X