मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मजाक उड़ाए जाने पर पुलिसकर्मी ने बताई मोटापे की दुखभरी वजह

ट्विटर पर शोभा डे ने जिस पुलिस वाले की बीएमसी चुनाव के दिन सुबह, मजाक उड़ाते हुए फोटो ट्वीट की थी, उसने शोभा से सवाल किया है और उन्हें नोटिस भेजने का विचार कर रहा है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच जिल में तैनात इंस्पेक्टर , 58 वर्षीय दौलत राम जोगावत अपने शरीर का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाए जाने से परेशान हैं। बीते तीन साल से उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। दौलत राम वही शख्स हैं, जिनकी फोटो बीएमसी मतदान के दिन अलसुबह लेखिका शोभा डे ने ट्वीट कर लिखा था 'मुंबई में आज भारी पुलिस बंदोबस्त है।'

दौलत राम ने कहा...

दौलत राम ने कहा...

इसके बाद उन पर मुंबई पुलिस जम कर नाराज हुई थी और आम लोगों ने भी शोभा को लताड़ लगाई थी। हालांकि अब खुद दौलत राम ने भी सामने आकर शोभा से सवाल किया है। 2019 में सेवानिवृत्त हो रहे जोगावत ने कहा कि मैं अपने वकील से संपर्क कर रहा हूं ताकि उन्हें नोटिस भेज सकूं। दौलत राम ने कहा कि जब कभी भी मैं अपनी फोटो सोशल मीडिया पर देखता हूं या फिर कोई मुझे दिखाता है, मुझे बुरा लगता है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोगों को उनकी राय रखने का अधिकार है लेकिन इससे किसी को ठेस नहीं लगनी चाहिए।

शोभा को ऐसा नहीं करना चाहिए था

शोभा को ऐसा नहीं करना चाहिए था

दौलत राम ने कहा कि शोभा, बड़ी हस्ती और ऐसे शोहरत वाले शख्स को जिम्मेदारी के साथ अपनी राय रखनी या लिखनी चाहिए। दौलत राम ने कहा कि मैं बचपन से ही मोटा नहीं था। मैं इसलिए मोटा हुआ क्योंकि मेरा पित्ताशय निकाल दिया गया क्योंकि यह पथरियों की वजह से संक्रम्रित हो गया था। दौलत राम ने कहा कि शोभा ने मेरी फोटो ट्वीट तो की लेकिन क्या वो मेरे इलाज के लिए पैसे देंगी? दौलत राम ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरी यह फोटो किसने क्लिक की। यह फोटो बहुत पुरानी है, जब मैं सब इंस्पेक्टर था।

शोभा को लगाई थी लताड़

शोभा को लगाई थी लताड़

बता दें कि मंगलवार (21 फरवरी ) को शोभा ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा मुंबई में पुलिस का आज भारी बंदोबस्त है! शोभा का ये मजाक ना तो मुंबई पुलिस को अच्छा लगा ना ही नागरिकों को। ट्वीट के तुरंत बाद उस पर रिप्लाई आने शुरू हो गए। बता दें कि मंगलवार को मुंबई में बीएमसी चुनाव के लिए मतदान था। शोभा ने ये ट्वीट उसी के मद्देनजर किया था। तर्क वाचस्पति ने शोभा को रिप्लाई देते हुए लिखा था कि अगर मैं फोटो जूम करती हूं तो मैं उसके बैज पर MP Police लिखा देख रही हूं। फालतू की चीजें ट्वीट ना किया करें।

मुंबई पुलिस ने कहा...

मुंबई पुलिस ने कहा...

मुबंई पुलिस के इस ट्वीट के बाद लोगों ने शोभा का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो शोभा को गालियां तक दी हैं। इसी ट्वीट के मुद्दे पर शोभा ने बुधवार (22 फरवरी) को फिर ट्वीट करते हुए लिखा- मुबंई/ एमपी पुलिस प्रणाम! अगर ये तस्वीर असली है तो किसी डायटिशियन को कंसल्ट कीजिए। अनडॉक्टर्ड छवि की चर्चा हो रही है।

Comments
English summary
Police men who's pic was tweeted by shobha de asks, Will she pay for my treatment?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X