मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश के सबसे साफ सुधरे शहर में खतरनाक केमिकल से लोग हुए बेहाल

Google Oneindia News

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोग सो कर उठे और उनकी आंखों से जलन और आंसू निकलने लगे फिर बाद में कई महिलाएं बेहोश भी होने लगीं। केमिकल की बदबू से भगीरथपुरा के नाले के आस-पास रहने वाले लोगों की हालत खराब हो गई। जैसे ही नगर निगम, विधायक और प्रशासन को इसकी जानकारी लगी उसके बाद मौके पर टीम ने नाले के आसपास छिड़काव कराया।

 people faces eye problems due to chemical emitting from drain in indore

दरअसल, इंदौर के भागीरथपूरा इलाके में बुधवार सुबह 5 बजे से ही लोगों की आंखों में जलन होने लगी। कई महिलाओं को उल्टी हुई, तो कई लोगों को चक्कर भी आए, जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को लगी मौके पर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इलाके में नाले के पास ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। साथ ही डॉक्टरों की टीम को रहवासियों के इलाज के लिए भेजा। सैकड़ों की संख्या में यहां के लोग उस रासायनिक पदार्थ से प्रभावित हुए हैं।

 people faces eye problems due to chemical emitting from drain in indore

बताया जा रहा है कि भागीरथ पूरा में नाले से अज्ञात लोगों ने केमिकल से भरा टैंकर खाली किया था जिसके बाद से ही रहवासियों को परेशानी शुरू हुई। पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान विधायक सुदर्शन गुप्ता और कांग्रेस के कमलेश खंडेवाल भी रहवासियों से मिलने पहुंचे।

 people faces eye problems due to chemical emitting from drain in indore

वहीं इस घटना के बाद सियासत भी शुरू हो गई। कांग्रेस के कमलेश खण्डेवाल ने इसे नगर निगम की लापरवाही बताया और कहा की कैसे कोई अज्ञात ट्रैंकर केमिकल नाले में डाल सकता है। पुलिस अधिकारी प्रशांत चौबे की माने तो केमिकल का सैंपल लिया गया है और जल्द ही पता करने की कोशिश की जा रही है कि किसने यहां केमिकल डाला। वही एहतियात के तौर पर परदेशीपुरा पुल से लेकर भागीरथपुरा चौकी तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची कर लोगों की आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया है। घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया है।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सतीश महाना बने आयुष्मान योजना के लाभार्थी, एलॉट हुआ आईडी नंबर

Comments
English summary
people faces eye problems due to chemical emitting from drain in indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X