ट्रेन की छत पर चढ़ा शख्स हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, RPF जवानों ने बचाई जान
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक शख्स ट्रेन के हाई टेंशन तारों की चपेट में आ गया।

तारों की चपेट में आने की वजह से युवक बुरी तरह से झुलस गया, जिसने भी इसको देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। आनन-फानन में युवक को सही सलामत बचाने की कोशिश होने लगी।
हादसे का शिकार 20 साल का युवक शैलेंद्र तिवारी फैजाबाद का रहने वाला है। वह बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में सफर कर रहा था। इसी दौरान गाड़ी जब रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंची।
युवक पानी लेने नीचे उतरा और हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। रतलाम रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने कड़ी मशक्कत से युवक को नीचे उतारा और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें