मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गाय की मौत के बाद पंचायत का अजीब फरमान-'पहले गंगा स्नान करके आओ फिर देंगे तुझे सजा'

Google Oneindia News

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गाय की मौत के बाद एक पंचायत ने अजीब फैसला सुनाया है। किसान को गो हत्या का दोषी मानते हुए सजा सुनाए जाने से पहले गंगा स्नान करके आने की नसीहत दी गई है। इस पर किसान का परिवार प्रयागराज गंगा स्नान करने गया है। मामला शिवपुरी जिले के करैरा थाना इलाके के गांव मामोनी कलां का है।

panchayat ordered to farmer for Ganga Snan Before punishment

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार मामोनी कला में शुक्रवार को एक किसान भरत सिंह लोधी के मूंगफली के खेत में गाय के घुस जाने पर उसने गाय को भगाया तो गाय नाले में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रविवार की रात गांव में महापंचायत बुलाई गई, जिसमें सरपंच ने भरत सिंह लोधी से कहा कि तुमने गो-हत्या की है। इसलिए आज से तुम्हारा हुक्का-पानी बंद किया जाता है। पहले परिवार के साथ गंगा स्नान करके आओ फिर तय करेंगे की क्या सजा देनी है।

सरपंच का कहना: किसान के लौटने पर तय करेंगे सजा

मामोनी कला के सरपंच नवल सिंह गुर्जर के अनुसार 'अभी भरत का परिवार प्रयागराज गंगा स्नान के लिए गया है। लौटकर आने के बाद फिर से पंचायत होगी। इसमें आसपास के चार-छह गांव के बुजुर्ग पंच रहेंगे। जो भी फैसला देंगे, उसे पूरा करने के बाद ही भरत और उसका परिवार गो-हत्या के पास
से मुक्त होगा'।

प्रशासन को नहीं जानकारी

वहीं इस तरह के किसी मामले की जानकारी जिला प्रशासन को नहीं है। हालांकि भरत सिंह लोधी के भाई मनोज ने भी पूरी घटना की पुष्टि की है। मनोज ने कहा कि भैया ने फसल उजाड़ रही गाय को भगाया था। इसके बाद गाय नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई। अब पंचायन ने हमारा हुक्का-पानी बंद कर गंगा स्नान का आदेश सुनाया है। इसके बाद भैया परिवार सहित प्रयागराज गंगा स्नान के लिए गए हैं। वहां से लौटने के बाद पंचायत हमारी सजा तय करेगी।

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने पर BJP नेता बोले-'अब भोपाल के गुमटी वालों को ले जाएंगे कश्मीर'जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने पर BJP नेता बोले-'अब भोपाल के गुमटी वालों को ले जाएंगे कश्मीर'

Comments
English summary
panchayat ordered to farmer for Ganga Snan Before punishment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X