मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: 13 जून से पेट्रोल, डीजल हुआ और महंगा, शिवराज सरकार ने लगाया अतिरिक्त टैक्स

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 13 जून यानि आज से राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है। लॉकडाउन में हुए राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार ने कोरोना टैक्स के तौर पर पेट्रोल, डीजल के दाम एक रुपए और बढ़ाए हैं। अब प्रदेश में पेट्रोल 82.64 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल अब 73.14 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। रात 12 बजे के बाद नए दाम लागू हो चुके हैं।

One rupee additional tax on Petrol diesel

लॉकडाउन में राजस्व का नुकसान
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से मध्य प्रदेश सरकार के खजाने को काफी नुकसान झेलना पड़ा है जिसकी भरपाई के लिए सरकार कोशिशों में लगी है। इसी के तहत राज्य के राजस्व की खराब हालत को सुधारने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त कर के तौर पर एक रुपए का सेस लगा दिया है।

पेट्रोलियम कंपनियां कर रही दामों में बढ़ोतरी
एक तरफ पेट्रोलियम कंपनियां दामों में बढ़ोतरी कर रही है तो ऐसे समय में सरकार ने भी टैक्स लगाया है। इससे जनता की जेब पर दोहरी मार पड़ रही है। शुक्रवार को ही इंडियन ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 54 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। डीजल के दाम में भी 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। देश में पिछले छह दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

रोजमर्रा की चीजों की महंगाई पर सीधा असर
अप्रैल के महीने में भोपाल में पेट्रोल 77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका। मई में भी दोनों का कमोबेश यही दर रहा। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का जनता को कोई लाभ नहीं हुआ लेकिन जैसे ही इसके दाम बढ़े, वैसे ही पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ा दिया गया है। इसका सीधा असर उन सामानों पर पड़ेगा जिसको लोग रोज के जीवन में उपयोग करते हैं। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से सब्जी, राशन, बस भाड़ा समेत अन्य रोजमर्रा की चीजें महंगी हो जाती हैं।

 Unlock 1.0 में लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, जानिए आज अपने शहर में तेल के दाम Unlock 1.0 में लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, जानिए आज अपने शहर में तेल के दाम

How India Failed To Maintain Social Distancing
Comments
English summary
One rupee additional tax on Petrol diesel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X