मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मिट्टी' की बात पर मर्डर, पोकलेन मशीन से कुचलकर मिट्टी में ही दफन कर दिया शव

Google Oneindia News

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के देहरा गांव में एक बुजुर्ग की पोकलेन मशीन के कुचलकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी बुजुर्ग को उसके घर से बुलाकर ले गए और उसी के खेत मे ले जाकर पोकलेन से कुचलकर हत्या कर दी।

Old Man Murdered in Dehra Village of Bhind Madhya Pradesh

मौत के बाद शव को खेत की मिट्टी में ही दबा भी दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने हत्या की सूचना भी मृतक के परिजनों को फोन करके दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को मिट्टी से बाहर निकाला। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर बिजली के खंबे डालकर जाम भी लगा दिया। घटना की खबर मिलने पर भिंड पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस मौके पर पहुंच गए और परिजनोंं से समझाइश कर जाम खुलवाया। हत्या के पीछे की वजह खेत से मिट्टी खोदने को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है।

Hemraj Jat : मां देख रही थी फौजी बेटे के सिर सेहरा सजाने का ख्वाब, वो घर आ रहा तिरंगे में लिपटकरHemraj Jat : मां देख रही थी फौजी बेटे के सिर सेहरा सजाने का ख्वाब, वो घर आ रहा तिरंगे में लिपटकर

दरअसल, देहरा निवासी महेश तोमर के खेत में मिट्टी का बड़ा टीला बना हुआ था। उन्होंने खेत में बने मिट्टी के टीले को हटाने के लिए फोदल, रिंकू कांकर, जेपी कांकर और सुनील कांकर को ठेका दिया हुआ था। पोकलेन के सहारे खेत से टीला हटाने का काम किया जा रहा था।

इसी दौरान महेश तोमर और ठेकेदार के बीच मिट्टी खोदने के काम को लेकर विवाद हो गया। मृतक के बेटे दीपू तोमर का आरोप है कि सोमवार रात को ठेकेदार उनके पिता महेश को घर से बुलाकर ले गए थे। सुबह ठेकेदार ने ही फोन लगाकर बताया कि तुम्हारे पिता की हत्या करके उन्हें खेत की मिट्टी में दबा दिया है।

Rameshwar Dudi ने अपनी हत्या की साजिश का पता लगने के बाद एफबी पर लिखी यह भावुक पोस्टRameshwar Dudi ने अपनी हत्या की साजिश का पता लगने के बाद एफबी पर लिखी यह भावुक पोस्ट

फोन सुनकर महेश के परिजन खेत पर पहुंचे। यहां पोकलेन मशीन रखी हुई थी। खेत में ही एक जगह मिट्टी में महेश की लाश दबी हुई थी। महेश के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह कुचला हुआ था। महेश की मौत से गुस्साए परिजनों ने पहले पोकलेन में तोड़फोड़ की। फिर अटेर रोड पर बिजली के खंबे डालकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पहुंचे एसपी रुडोल्फ अल्वारेस ने परिजनों को समझाइश व उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments
English summary
Old Man Murdered in Dehra Village of Bhind Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X