मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BSP प्रत्याशी बोलीं-कांग्रेस के वोट कट जाते इसलिए नाम वापस लिया, नेता का आरोप-रुपए लेकर पीछे हटीं

Google Oneindia News

Rajgarh News, राजगढ़। लोकसभा चुनाव 2019 में मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों उस समय हलचल मच गई जब बहुजन समाज पार्टी की राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार निशा त्रिपाठी ( Nisha Tripathi ) ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

<strong>कांग्रेस प्रत्याशी झोली फैलाकर मांगता रहा वोट, भीड़ लगाती रही मोदी-मोदी के नारे, देखें वायरल VIDEO</strong>कांग्रेस प्रत्याशी झोली फैलाकर मांगता रहा वोट, भीड़ लगाती रही मोदी-मोदी के नारे, देखें वायरल VIDEO

BSP पूर्व जिला प्रभारी का आरोप-सब पैसों के कारण हुआ

BSP पूर्व जिला प्रभारी का आरोप-सब पैसों के कारण हुआ

बीएसपी के पूर्व जिला प्रभारी इंदर सिंह वर्मा से बात की गई तो उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस के बड़े नेताओं की साजिश है और मेरे जिले के पदाधिकारियों की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार रचा गया है। यहां नामांकन वापसी कभी नहीं होती अगर वहां पर जिले के पदाधिकारी मौजूद होते तो।

नामांकन वापसी में रुपयों का लेन-देन

नामांकन वापसी में रुपयों का लेन-देन

वर्मा ने यहां तक आरोप लगाया कि निशा ​त्रिपाठी के नामांकन वापसी में रुपयों का लेन-देन हुआ है, क्योंकि बसपा के साथ जनता का और अनुसूचित जनजाति का बहुमत था और ये लोग बसपा को ही वोट करते हैं और बोलते कांग्रेस के वोटर होते हैं परंतु बसपा के उम्मीदवार होने के वजह से युवा बसपा के पक्ष में अपना वोट करते इसलिए यह नामांकन वापसी बहुत सोची-समझी साजिश है।

निशा त्रिपाठी ने कही कांग्रेस को सर्मथन की बात

निशा त्रिपाठी ने कही कांग्रेस को सर्मथन की बात

नामांकन वापसी पर बसपा की राजगढ़ प्रत्यशी निशा त्रिपाठी ने कहा कि मैं बसपा से चुनाव लड़ रही थी और मैंने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है। अगर मैं चुनाव लड़ती तो कांग्रेस के वोट कटते इसलिए मैंने पर्चा वापस ले लिया।

उनसे जब पूछा गया कि आपकी क्या मजबूरियां थी तो उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे सही ढंग से काम नहीं करने देती। हां, मैं कांग्रेस का समर्थन करूंगी और यहां से प्रत्याशी मोना सुस्तानी को पूरा समर्थन रहेगा, जिससे उनकी सीट निकल जाए।

गुना की रहने वाली हैं निशा त्रिपाठी

गुना की रहने वाली हैं निशा त्रिपाठी

बसपा प्रत्याशी निशा त्रिपाठी गुना की रहने वाली हैं। 23 अप्रैल को नामांकन भरने के लिए वे बग्गी पर सवार होकर गई थी। उनकी नामांकन रैली में अच्छी खासी भीड़ भी जुटी थी। शुक्रवार को उन्होंने अचानक नाम वापस ले लिया। उनकी नाम वापसी पूरे राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

<strong>मध्य प्रदेश में ट्रक-कंटेनर के बीच फंसी 2 बाइक, राजस्थान के 4 भाइयों की मौत </strong>मध्य प्रदेश में ट्रक-कंटेनर के बीच फंसी 2 बाइक, राजस्थान के 4 भाइयों की मौत

Comments
English summary
nisha tripathi nomination withdrawn from rajgarh Seat of MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X