मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉकडाउन में बच्चों ने गुल्लक तोड़कर जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए पुलिस को सौंपे रुपए, वीडियो वायरल

लॉकडाउन में बच्चों ने गुल्लक तोड़कर जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए पुलिस को सौंपे रुपए, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

नीमच। कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए हालात में कई असहाय लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। देश में बड़े बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी समेत कई संस्थाएं इस वक्त लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। आर्थिक मदद कर उनके लिए खाने की व्यवस्था करवा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के दो बच्चों का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के दो बच्चों का वीडियो वायरल

इस बीच मध्य प्रदेश के दो बच्चे सामने आए हैं, जो रियल हीरो हैं। इन बच्चों ने पॉकेट मनी से भरा गुल्लक तोड़ डाला और उसमें से निकले सारे पैसे पुलिस को सौंप दिए ताकि उन पैसों का जरूरतमंद लोगों को पेट भरने में इस्तेमाल किया जा सके। बच्चों द्वारा इंसानियत दिखाने का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वारयल हो रहा है।

 रुपए लेकर कजाड़ा पुलिस थाना पहुंचे बच्चे

रुपए लेकर कजाड़ा पुलिस थाना पहुंचे बच्चे

वारयल वीडियो के अनुसार दो बच्चे मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कजाड़ा पुलिस थाने पर दो बच्चे पहुंचते हैं। इनके हाथ में कई नोट हैं। कजाड़ा पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मी इनसे मिलते हैं और पैसे लेकर यहां की वजह पूछते हैं।

 संकट की घड़ी में देश के साथ बच्चे

संकट की घड़ी में देश के साथ बच्चे

तब केशव परिहार नाम का बच्चा पुलिसकर्मी को रुपए सौंपते हुए बताता है कि यह उनकी पॉकेट मनी से गुल्लक में एकत्रित की गई राशि है। इस समय कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। पूरा देश संकट में है। इसलिए वे चाहते हैं कि उनकी य​ह राशि मजदूरों को खाने उपलब्ध करवाने में खर्च की जाए।

 खेलड़ी गांव के रहने वाले हैं रियल हीरो बच्चे

खेलड़ी गांव के रहने वाले हैं रियल हीरो बच्चे

बच्चों से रुपए हाथ में लेकर पुलिसकर्मी उनका हौसला बढ़ाता है। साथ ही बताता है कि बच्चे कजाड़ा पुलिस थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित खेलड़ी गांव के रहने वाले हैं। ये बच्चे रियल हीरो है। इनका हौसला बढ़ाया जाए और इन्हें सुपर हीरो बनाया जाए।

 पिता ने किया बच्चों को प्रेरित

पिता ने किया बच्चों को प्रेरित

बच्चों ने बताया कि उनके पिता उन्हें जो पॉकेट मनी देते थे। वो गुल्लक में एकत्रित कर लेते थे। अब पिता ने ही उन्हें बताया कि देशभर में कोरोना वायरस का खौफ चल रहा है। लॉकडाउन है और कई मजदूरों के सामने पेट भरने की नौबत आ गई है। ऐसे में बच्चों ने अपना गुल्लक तोड़कर राशि दान करने का फैसला किया।

जानिए Bhilwara कैसे बन गया CoronaVirus का 'हॉटस्पॉट', अमेरिका से जुड़े हैं तार, 24 लोग पॉजिटिव<br/>जानिए Bhilwara कैसे बन गया CoronaVirus का 'हॉटस्पॉट', अमेरिका से जुड़े हैं तार, 24 लोग पॉजिटिव

Comments
English summary
Neemuch Children handed over piggy bank money to police to food for needy in Lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X