मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नाग ने कई साल बाद लिया नागिन की मौत का बदला! किसान का खेत से पीछा करता कमरे तक आ गया

Google Oneindia News

शिवपुरी। हम अक्सर सुनते आए हैं कि नाग-नागिन अपने साथी की मौत का बदला जरूर लेते हैं। वे पीछा करते-करते घर तक पहुंच जाते हैं। कई फिल्मों में भी ऐसी कहानी देख चुके हैं, मगर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के गांव टुड़यावद में इससे मिलती-जुलती रियल स्टोरी सामने आई है। यह महज इत्तेफाक ही है कि जिस शख्स के हाथों एक सांप की मौत हुई उस शख्स को भी सर्पदंश की वजह से ही दुनिया को अलविदा कहना पड़ा है। गांव के कई लोग व मृतक के परिजन इस इत्तेफाक को ​नाग द्वारा नागिन की मौत का बदला मान रहे हैं।

2016 में हुई थी नागिन की मौत

2016 में हुई थी नागिन की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवपुरी जिले के गांव टुड़यावद निवासी जगदीश यादव ने बताया कि वर्ष 2016 में उनके पिता रामपाल यादव ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे। तब ट्रैक्टर के हल के पंजे में आ जाने से एक सांप की मौत हो गई थी, जो नागिन ​थी। उसके कुछ दिन बाद रामपाल को खेत से आते-जाते समय रास्ते में सांप दिखा। शुरुआत में तो उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया, मगर लगातार कई बार ऐसा हुआ तो 2017 में उसने अपने एक परिचित को यह बात बताई तो उसने तर्क दिया कि 'सालभर पहले हल जोतते समय नागिन की मौत हो गई थी। हो सकता है यह नाग उसका बदला लेना चाह रहा हो। तुझे सतर्क रहना चाहिए'

ये भी पढ़ें : सुहागरात पर दूल्हे ने कर दी दुल्हन की हत्या, जानिए किस जिद पर अड़ी थी दुल्हनये भी पढ़ें : सुहागरात पर दूल्हे ने कर दी दुल्हन की हत्या, जानिए किस जिद पर अड़ी थी दुल्हन

फिर घर के पास भी दिखने लगा नाग

फिर घर के पास भी दिखने लगा नाग

शुरुआत में तो खेत में आते-जाते दिखाई देने वाला सांप रामपाल को अपने घर के आस-पास भी दिखा तो उसने मामले को गंभीरता से लिया। नाग से बचने के लिए रामपाल ने दो मंजिला मकान बनवाया और नीचे के कमरे की बजाय दूसरी मंजिल के कमरे में सोना शुरू कर दिया ताकि नाग रात को इतनी सीढ़ियां चढ़कर कमरे तक नहीं पहुंच सके।

ये भी पढ़ें : शादी के लिए लड़का देखते ही इस लड़की ने लगा ली फांसी, कोई नहीं समझ पा रहा वजह

नाग के आग लगाने को भूसा भी रखा

नाग के आग लगाने को भूसा भी रखा

नाग से खौफ खाए रामपाल यादव ने केवल सोने का कमरा बदल लिया बल्कि दूसरी मंजिल वाले कमरे के पास काफी भूसा भी एकत्रित करके रख लिया था ताकि नाग वहां तक पहुंच भी जाए तो भूसे में आग लगाकर उसे जलाया जा सके, मगर रामपाल की सारी तैयारियां धरी रह गई और 16 अगस्त 2019 की रात को रामपाल को सांप डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का मानना है कि यह नाग संभवतया हल से मरने वाली नागिन का जोड़ा है। ये ही रामपाल को अक्सर दिखाई देता था और अब इसी ने उसकी जान ले ली।

ये भी पढ़ें : युवती को अर्धनग्न करके गांव में घुमाया, दूसरी जाति के युवक से प्यार करने की दी खौफनाक सजाये भी पढ़ें : युवती को अर्धनग्न करके गांव में घुमाया, दूसरी जाति के युवक से प्यार करने की दी खौफनाक सजा

तीन दिन तक बंद रखा कमरा

तीन दिन तक बंद रखा कमरा

सर्पदंश से रामपाल की मौत की सबसे खास बात यह रही कि कमरे में रामपाल के अलावा उसकी दो नातिन भी सो रही थी, मगर सांप ने अन्य किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। सर्पदंश का पता लगने पर परिजनों ने दो नातिनों को कमरे से सुरक्षित बाहर निकाला और पहली व दूसरी मंजिल के कमरों को बंद कर दिया। पूरा परिवार रातभर जगभर सांप पर नजर रखे रहा। फिर सपेरा को बुलाया गया, जिसने तीसरे दिन 19 अगस्त को कोबरा प्रजाति के इस नाग को पकड़ लिया।

एक ही मोहल्ले के 10 लड़कों की दुल्हन बनने चली यह लड़की, जानिए क्या देख उड़े सारे 'लड़कों' के होश!एक ही मोहल्ले के 10 लड़कों की दुल्हन बनने चली यह लड़की, जानिए क्या देख उड़े सारे 'लड़कों' के होश!

Comments
English summary
Naag Revenge After Three Year of Nagin Death In Shivpuri Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X