मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP उपचुनाव: सीएम शिवराज बोले- कमलनाथ रोते थे फंड ना होने का रोना, हमने गरीबों में बांटे 23 हजार करोड़

Google Oneindia News

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का बिगुल बज गया है। इन सभी सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को रिजल्ट आएगा। इस चुनाव में सीएम शिवराज अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हैं, तो वहीं कमलनाथ ने भी हाथ से गंवाई सत्ता वापस पाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है। इस बीच गुरुवार को सीएम शिवराज ने मुरैना में एक सभा की, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम कमनलाथ पर जमकर निशाना साधा।

shivraj

सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हमेशा फंड का रोना-रोते रहते थे। जब भी विकास कार्य करवाने की बारी आती, तो उनकी सरकार के पास फंड नहीं रहता था, लेकिन जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं तब से हालात बदल गए हैं। सिर्फ पिछले छह महीने में मैंने खजाने को खोल दिया। इस दौरान राज्य के गरीबों के लिए 23000 करोड़ बांटे गए। आने वाले दिनों में भी गरीबों के लिए सरकार का खजाना खुला रहेगा।

MP उपचुनाव: शिवराज सरकार को झटका, चुनाव आयोग ने रद्द किया 12 अधिकारियों का ट्रांसफरMP उपचुनाव: शिवराज सरकार को झटका, चुनाव आयोग ने रद्द किया 12 अधिकारियों का ट्रांसफर

सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि मैं जेब में नारियल लेकर चलता हूं। कभी भी कहीं पर घोषणा करके नारियल फोड़ देता हूं। तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि भइया तुम्हारे करम फूटे थे, इसलिए हम नारियल फोड़ रहे हैं। सीएम के मुताबिक जब 15 महीने की सरकार थी, तो कमलनाथ ने नारियल फोड़ने के बजाए वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया। उन्होंने पूछा कि मैं नारियल लेकर नहीं तो क्या शैंपेन लेकर चलूं। शिवराज ने कर्जमाफी को भी लेकर कांग्रेस सरकार पर निधाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ मरी हुई चुहिया को लेकर घूम रहे हैं और कहते हैं कि हमने किसानों का कर्जमाफ कर दिया।

Comments
English summary
mp by election: cm Shivraj said in six months Rs 23,000 crore was disbursed to poor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X