MP Board Result: 10वीं-12वीं में बेटियों ने मारी बाजी, जानें कौन है टॉपर
भोपाल, 29 अप्रैल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ, जहां 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए। इन दोनों कक्षाओं में 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं टॉपर्स की बात करें तो इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। जिनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक 10वीं में छात्रा नैंसी दुबे ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 496 अंक हासिल किए। वो छतरपुर की रहने वाली हैं। वहीं 12वीं में सागर की रहने वाली इशिता दुबे ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 500 में से 480 नंबर लाए हैं। रिजल्ट आते ही दोनों छात्राओं के घर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई।
इसके अलावा मेरिट लिस्ट में भी लड़कियों का जलवा बरकरार है। एमपी बोर्ड के मुताबिक 12वीं में कुल 72 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसकी मेरिट लिस्ट में 93 प्रतिशत लड़कियां और 60 प्रतिशत लड़के हैं। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि हाई सेकेंडरी में दमोह जिला पहले स्थान पर तो वहीं अलीराजपुर सेकंड नंबर पर रहा, जबकि हाई स्कूल के रिजल्ट में अलीराजपुर पहले स्थान पर और दमोह दूसरे स्थान पर रहा।
UPTET
Results
2021
:
20
हजार
अभ्यर्थियों
का
रिजल्ट
क्यों
रोका
गया
?
सीएम
ने
कही
ये
बात
वहीं
रिजल्ट
आने
के
बाद
सीएम
शिवराज
ने
कहा
कि
प्रिय
बेटे-बेटियों,
सफलता
और
असफलता
में
समान
भाव
रखना।
अगर
सफलता
नहीं
भी
मिली,
तो
फिर
से
प्रयास
करना।
मैं
फिर
एक
बार
कह
रहा
हूं,
बधाइयां
व
शुभकामनाएं,
लेकिन
असफल
होने
की
चिंता
भी
नहीं
करना
है।
निराश
नहीं
होना
है,
फिर
आगे
की
सफलता
के
लिए
और
भी
मेहनत
करना
है।
सीएम
के
मुताबिक
कई
बार
सफलता
और
असफलता
परिस्थितियों
पर
निर्भर
करती
है।
यदि
असफल
होना
तो
चिंता
मत
करना,
निराश
मत
होना,
'रुक
जाना
नहीं
योजना'
अभी
भी
चालू
है।
आप
तैयारी
के
बाद
इसी
साल
फिर
से
परीक्षा
दे
पाओगे,
आपका
साल
भी
खराब
नहीं
होगा।