मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वेलेंटाइन डे से पहले सामने आई शानदार लव स्टोरी, PM मोदी का भी है इससे खास कनेक्शन, देखें Video

Google Oneindia News

Mandsaur News, मंदसौर। क्या कभी कोई सोच सकता है कि ट्विटर पर किसी को एक दूसरे से प्यार हो और वो प्यार शादी में बदल जाए। उसकी वजह हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। जी हां, प्रधानमंत्री का शादी से कनेक्शन है। एक विशेष शादी से जो हम आपको बताने जा रहे हैं। जानिए क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस वेलेंटाइन स्पेशल शादी से कनेक्शन?

Mandsaurs govind and sri lankas hansini Love story Start from Pm modi tweet

दरअसल, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के कुंचड़ोद गांव के गोविंद प्रकाश को श्रीलंका (Sri Lanka) की हंसिनी से प्यार हो गया। सोशल साइट Twitter के जरिए हुआ प्यार अब शादी में बदल गया। दोनों एक दूसरे के साथ सात जन्मों के रिश्ते में बंध गए हैं। श्रीलंका की हंसिनी हमेशा-हमेशा के लिए भारत के गोविंद की हो गई। गोविंद भी हंसिनी को हमसफर के रूप में पाकर बहुत खुश है। खास बात यह है कि इन दोनों की लव स्टोरी बेहद रोचक है।

पीएम मोदी के Tweet को किया था लाइक

पीएम मोदी के Tweet को किया था लाइक

जानकारी के अनुसार के मंदसौर जिले के गांव कुंचड़ोद निवासी गोविंद ट्विटर पर PM MODI का फॉलोअर है। पीएम मोदी मोदी की कोई एक पोस्ट को गोविंद ने लाइक किया था और उसी पोस्ट को हंसिनी ने भी लाइक किया। इस एक लाइके के बाद गोविन्द के मन में ख्याल आया कि पीएम मोदी को फॉलो करने और उनकी पोस्ट को लाइक करने वाली यह लड़की आखिर है कौन? उसे हंसिनी के बारे में जब पता लगा तो वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक निकली।

Valentine Special: राजस्थान में लैला मजनूं की मजार पर लगता है मोहब्बत का मेलाValentine Special: राजस्थान में लैला मजनूं की मजार पर लगता है मोहब्बत का मेला

हाय-हैलो से हुई शुरुआत I LOVE YOU तक पहुंची

हाय-हैलो से हुई शुरुआत I LOVE YOU तक पहुंची

(Mandsaur love marriage) गोविन्द ने हंसिनी को हाय लिखकर मैसेज किया। यह हाय धीरे-धीरे हैलो, हाउ आर यू, एंड आई लव यू में बदल गया। प्यार जब परवान चढ़ा तो हंसिनी सात समंदर पार कर सीधे गोविंद के यहां आ गई। उसने जैसे-तैसे अपने माता-पिता को मनाया। यहां तक की जन्म कुंडली भी मिलवाई। जन्म कुंडली मिल गई तो माता-पिता भी उसकी गोविद से शादी के लिए राजी हो गए। हंसिनी परिवार सहित Madhya Pradesh Mandsaur कुंचड़ोद गांव आ पहुंची और बीते सप्ताह सात फेरों के बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए गोविंद की हो गई। गोविंद और हंसिनी दोनों ने बताया कि वे दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं और ट्विटर पर उनको फॉलो करते समय और उनकी पोस्ट को लाइक करते समय हमारी यह कहानी ऐसे शुरू हुई थी।

Valentine Day : प्यार का इजहार करते ही छात्राओं ने लड़के पर चला दिए लात-घूंसे , देखें Viral VideoValentine Day : प्यार का इजहार करते ही छात्राओं ने लड़के पर चला दिए लात-घूंसे , देखें Viral Video

वीडियो कॉलिंग से हुआ विश्वास

वीडियो कॉलिंग से हुआ विश्वास

दुल्हन हंसिनी फिजियोथेरेपिस्ट हैं और दूल्हा गोविन्द गांव का एक छोटा व्यवसाई है। पिताजी के पास थोड़ी खेती भी है। परिवार इस जोड़ी को पाकर खुश है। माता-पिता व परिवार के अन्य लोगों का कहना है कि पहले हम डरे हुए थे कि कहीं फेक आईडी तो नहीं है। कोई भी इस तरह के प्यार के चक्कर में पड़कर ठगी का शिकार हो सकता है, लेकिन जब दूल्हे गोविंद के परिजनों ने दुल्हन हंसिनी को वीडियो कॉलिंग पर देखा और बात की तो उनको भी उस पर यकीन हो गया।

<strong>Fb से शुरू हुई ये Love Story लिव इन तक पहुंची और फिर हुआ सबको चौंकाने वाला The End , देखें वीडियो</strong>Fb से शुरू हुई ये Love Story लिव इन तक पहुंची और फिर हुआ सबको चौंकाने वाला The End , देखें वीडियो

दूल्हे के चाचा महेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश विदेश में सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं, लेकिन पीएम मोदी की वजह से किसी की दोस्ती प्यार में बदल जाएगी और वह प्यार शादी में बदल जाएगा। शायद यह ऐसी पहली कहानी होगी।

Comments
English summary
Mandsaur's govind and sri lanka's hansini Love story Start from Pm modi tweet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X