मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना काल में दूसरी बार चमकी मजदूर की किस्मत, खुदाई के दौरान मिला 60 लाख का हीरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कब किसकी किस्मत खुल जाए, ये किसी को पता नहीं रहता है। कुछ ऐसा ही वाक्या मध्य प्रदेश के पन्ना से सामने आया है, जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति को खदान की खुदाई के दौरान उच्च गुणवत्ता का एक हीरा मिला। जिसकी कीमत 60 लाख से एक करोड़ के बीच हो सकती है। इससे पहले दो मजदूरों को भी मध्य प्रदेश में हीरा मिला था, उस दौरान उसकी नीलामी 2.55 करोड़ में हुई थी।

Recommended Video

Madhya Pradesh: Panna में मजदूर की चमकी किस्मत, 50 लाख का Diamond | वनइंडिया हिंदी
 10.69 कैरेट का है हीरा

10.69 कैरेट का है हीरा

जानकारी के मुताबिक ये हीरा आनंदी लाल कुशवाहा को पन्ना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर रानी की उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान मिला है। कुशवाहा ने ईमानदारी दिखाते हुए तुरंत उसे हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया। कुशवाहा के मुताबिक इसी खदान में खुदाई के दौरान पहले उन्हें 70 सेंट का हीरा बरामद हुआ था। अब उनकी किस्मत दोबारा से चमकी और उन्हें 10.69 कैरेट का हीरा बरामद हुआ है।

एक कैरेट की कीमत 6-7 लाख

एक कैरेट की कीमत 6-7 लाख

मामले में पन्ना जिले में स्थित हीरा कार्यालय के अधिकारी आर.के. पांडेय ने बताया कि जो हीरा खुदाई के दौरान मिला है, वो बेसकीमती है। साथ ही 10.69 कैरेट का बताया जा रहा है। हीरा मिलने के बाद खुद कुशवाहा ऑफिस आए और उसे जमा कर दिया। अब इसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। नीलामी में जो भी पैसा मिलेगा, उसमें से टैक्स आदि काटकर उसे आनंदी लाल कुशवाहा को दे दिया जाएगा। आमतौर पर एक कैरेट हीरे की कीमत 5-7 लाख के बीच होती है, ऐसे में इस हीरे की कीमत 60 लाख से 1 करोड़ के बीच हो सकती है।

पहले भी मजदूर हो चुके हैं मालामाल

पहले भी मजदूर हो चुके हैं मालामाल

हीरे मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2018 के अंत में मध्य प्रदेश के दो मजदूरों की किस्मत चमकी थी। उस दौरान उन्हें खदान से एक बड़ा हीरा मिला था। बाद में हीरा कार्यालय ने उसकी नीलामी करवाई, जिसमें सबसे ज्यादा बोली 2.55 करोड़ की लगी। उस वक्त हीरा 42.9 कैरेट का था। अधिकारियों के मुताबिक 6 लाख रुपये प्रति कैरेट बोली लगी थी। जिस पर प्रशासन ने 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटने के बाद 2.30 करोड़ रुपये मजदूरों को दे दिया था।

(तस्वीरें-प्रतीकात्मक)

सूरत का हीरा बाजार 31 जुलाई तक रहेगा बंद, ऑड-ईवन से खुलेंगी कई इलाकों की दुकानेंसूरत का हीरा बाजार 31 जुलाई तक रहेगा बंद, ऑड-ईवन से खुलेंगी कई इलाकों की दुकानें

Comments
English summary
man found 10 Carat Diamond Worth Rs 60 Lakh in panna district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X