इस युवक ने यूट्यूब वीडियो देख बना डाली बिना पेट्रोल के चलने वाली मोटरसाइकिल, VIDEO
छिंदवाड़ा। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से दुखी एक युवक ने कमाल कर दिखाया है। युवक ने बिना पेट्रोल के चलने वाली मोटरसाइकिल बना डाली। खास बात यह है कि युवक कोई मैकेनिकल इंजीनियर नहीं बल्कि यूट्यूब पर वीडियो देख देखकर यह सब कर डाला है।

मध्य प्रदेश के रोशन बागड़े का कमाल
हर किसी के काम का यह जुगाड़ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के गांव रामाकोना इलाक के रोशन बागड़े ने तैयार किया है। मीडिया से बातचीत में रोशन ने बताया कि वह पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो गया था।

48 वॉट क्षमता की मोटर व बैटरी से बनी बात
यूट्यूब पर वीडियो देखे और बिना पेट्रोल के चलने वाली मोटरसाइकिल बनाने की ठानी। सबसे पहले कबाड़ी से पुरानी हीरो होंडा मोटरसाइकिल खरीदी। फिर उस पर काम शुरू किया। उस मोटरसाइकिल के वायरिंग के साथ मोटर और बैटरी लगाई। पहले बैटरी कम क्षमता की होने के कारण गाड़ी पिकअप नहीं ले रही थी। फिर जब 48 वॉट क्षमता की मोटर और बैटरी लगाई तो काम बन गया।

18 हजार रुपए व छह माह का वक्त
इस मोटरसाइकिल में लगी हुई बैटरी को एक बार 3 घंटे चार्ज करने के बाद में मोटरसाइकिल 30 से 35 किलोमीटर बिना पेट्रोल के चल सकती है। खुद रोशन विगत कई माह से इसी मोटरसाइकिनल पर सफर कर रहा है। मोटरसाइकिल वायरिंग बैटरी और इसमें लगने वाली अन्य सामग्री पर करीब 18 हजार रुपए खर्च हुए और छह माह का वक्त लगा।
राजस्थान के लोग कुएं से निकालने गए बकरा, निकला मध्य प्रदेश का 17 साल का जिंदा लड़का, जानिए माजरा