मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: बच्चे को गोरा बनाने के लिए पत्थर से रगड़ती थी मां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पुलिस ने 5 साल के बच्चे को उसके मां के चंगुल से बचाया है। बच्चे को महिला ने 2 साल पहले ही गोद लिया था, लेकिन उसके रंग को लेकर उसकी मां परेशान थी। बच्चे के काले रंग से परेशान मां उसे गोरा करने के लिए पत्थर से रगड़ती थी। पत्थर से रगड़े जाने की वजह से बच्चे के हाथ-पैर पूरी तरह से छिल गए थे। उसके शरीर पर गई जगह घाव बन गए थे, लेकिन मां को उस पर दया नहीं आई वो उसे गोरा करने के चलते पत्थर से रगड़ती रही।

 Madhya Pradesh: Mother scrubs 5-year-old with stone to make him fair

रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के निशातपुरा इलाके में रहने वाली सुधा तिवारी नाम की महिला ने अपने गोद लिए बच्चे को गोरा करने के लिए पत्थर से रगड़-रगड़ कर घायल कर दिया। पुलिस और चाइल्ड लाइन को महिला की बड़ी बहन की बेटी शोभना शर्मा ने इस बात सूचना दी और अपने मौसी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई। सुधा पेशे से सरकारी टीचर है और उसका पति प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करता है। महिला ने दो साल पहले उत्तराखंड के मातृछाया से बच्चे को गोद लिया था, लेकिन महिला को बच्चे के काले रंग से दिक्कत थी।

बच्चे को गोरा करने के लिए उसने काफी इलाज कराया। 1 साल पहले उसे किसी ने बताया कि अगर बच्चे के शरीर को काले रंग के पत्थर से रगड़ा जाए तो वो गोरा हो जाएगा। इसके बाद महिला ने बच्चे के शरीर को काले रंग के पत्थर से लगातार घिसना शुरू कर दिया। बच्चा पत्थर से रगड़े जाने की वजह से बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस और चाइल्ड केयर ने बच्चे को मां के चंगुल से बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे चाइल्ड केयर में भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने मां के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

पढ़ें-आईब्रो बढ़ाने और ब्रा न पहनने से कोई फेमिनिस्ट नहीं हो जाता: सोनम कपूर

Comments
English summary
A five-year-old boy was rescued by the Child Line and Nishatpura police on Sunday after they learnt that the woman who adopted her from Uttrakhand under some strange belief had been scrubbing his body with a black stone hoping to make him look fair.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X