मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता नूरी खान को धमकी, 'तुझे उज्जैन से ही नहीं निकलने दूंगा, जान से खत्म कर दूंगा'
उज्जैन। मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक महिला नूरी खान नेता को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। नूरी खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सदस्य नूरी खान ने बताया कि दो दिन पहले वो उज्जैन से धार जिले के बदनावर तहसील में प्रचार प्रसार के लिए पहुंची थीं। तभी से असामाजिक तत्व के लोग भारतीय जनता पार्टी के नाम से फेसबुक पर गलत टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जब उन्होंने धमकी देने वालों का विरोध किया तो कहीं से मोबाइल नंबर लेकर मोबाइल पर भी जान से मारने की धमकी देने लगे।
एमडी की मौत पर निजी कम्पनी ने 50 लाख रुपए में विमान बुक करके घर पहुंचाया शव
नूरी खान ने यह भी आरोप लगाया कि अज्ञात शख्स ने उनसे कहा कि 'तुझे उज्जैन से ही नहीं निकलने दूंगा। जान से खत्म कर दूंगा।' अब मामले की लिखित शिकायत उज्जैन के नानाखेड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।