मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कंप्यूटर बाबा का शिवराज सरकार पर हमला,कहा- संतों के श्राप से नहीं जीत पाएंगे चुनाव

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है। पिछले पंद्रह साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। ऐसे में शिवराज सरकार ने आगामी चुनाव के लिए कमर कस ली है। वहीं शिवराज सरकार को चुनौती देने के लिए विपक्ष के साथ उन्हीं की पार्टी के लोग मैदान पर उतर आए हैं। हाल ही में मप्र में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त संत कंप्यूटर बाबा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। एक वक्त ऐसा था जब कंप्यूटर बाबा शिवराज सिंह की तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थकते थे। उन्होंने शिवराज सरकार पर हिंदू धर्म को अनदेखा करने का आरोपा लगाया। अब कंप्यूटर बाबा साफ कह चुके हैं कि उनका मकसद मुख्यमंत्री को हराना है।

madhya pradesh computer baba says shivraj sarkar will loose assembly elections

उन्होंने शिवराज सरकार को हिंदू विराधी बताते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगा कि शिवराज धर्म के विपरीत हैं और धर्म से जुड़ा कोई काम करना ही नहीं चाहते हैं। इस वजह से मैंने इस्तीफा दिया है। कप्यूटर बाबा ने कहा, 'शिवराज सरकार को मध्य प्रदेश में राज करते-करते 15 साल हो गए। इन्होंने संतों को ऐसे मढ़ दिया है कि संतों के बारे में कहा जाता है कि वे बीजेपी के हैं, आरएसएस के हैं। संत समाज इस सरकार से बेहद दुखी है'। बाबा के मुताबिक संतो की बैठक में फैसला लिया जाएगा कि वे चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे।

बता दें कि इस्तीफा देने के बाद बाबा ने कहा था कि वह सरकार में रह कर बहुत कुछ करना चाहते थे लेकिन शिवराज सरकार ने उन्हें विकास कार्य करने से रोका। मैंने गायों और नर्मदा नदी पर अवैध खनन की स्थिति पर चर्चा की लेकिन मुझे कुछ भी करने की इजाजत नहीं थी। मैं संतों के विचार नहीं रख सका और इसलिए मैं इस तरह की सरकार का हिस्सा बनना नहीं चाहता हूं।

ये भी पढ़ें- एमपी-राजस्थान की वोटर लिस्ट मामले में कांग्रेस को झटका, सुप्रीम कोर्ट में कमलनाथ-पायलट की याचिका खारिज

Comments
English summary
madhya pradesh computer baba says shivraj sarkar will loose assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X