मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : जब आधी रात को पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका की करवा दी शादी, लोग बोले-'पहली बार देखा ऐसा विवाह'

Google Oneindia News

Panna news in hindi, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अनूठी शादी हुई है, जिसे देख हर कोई कहता रहा कि ऐसी शादी पहली बार हुई है। आधी रात को पुलिस पहरे में एक प्रेमी जोड़ा हमेशा हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो गया।

लव मैरिज से दोनों के परिजन नाराज थे

लव मैरिज से दोनों के परिजन नाराज थे

दरअसल, पन्ना जिले के अजयगढ़ पुलिस थाना इलाके की हनुमातपुर चौकी में एक मामला पहुंचा, जिसमें युवती इमरती कोंदर व युवक सोनू कोंदर एक-दूसरे से प्रेम विवाह करने को तैयार थे। उनकी लव मैरिज से दोनों के परिजन नाराज थे। प्रेमी जोड़े ने पुलिस को बताया कि वे जब स्कूल में पढ़ते थे तब एक एक-दूसरे से प्यार करते हैं। पहले ही शादी कर लेना चाहते थे, मगर दोनों की उम्र नाबालिग इसलिए उस समय भी पुलिस ने शादी करने से मना कर दिया। तीन साल तक एक-दूसरे से प्यार कर रहे हैं और अब बालिग हो जाने पर शा​दी करना चाहते हैं। शुरुआत में दोनों ने अपने-अपने परिजनों से समझाइश की और बात नहीं तो दोनों अकेले ही पुलिस थाने पहुंच गए।

युवक युवती आए तो पुलिस ने परिजनों को बुलाया थाना

युवक युवती आए तो पुलिस ने परिजनों को बुलाया थाना

पुलिस की सूचना पर उनके परिजनों भी थाने आए। पुलिस ने परिजनों से समझाइश की, मगर उनकी परिजन शादी करने और प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे से जुदा होने को तैयार नहीं था। दोनों एक ही जाति के हैं। आखिर काफी समझाइश के बाद आधी रात को परिजन माने और उनकी शादी करवाने की इजाजत दी। इस पर पुलिस ने पुलिस चौकी के पास ​ही स्थित माता के मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करवा दी। इस अनूठी शादी की पूरे हनुमातपुर इलाके में चर्चा है। लोग कह रहे हैं कि इस तरह से पहली बार कोई शादी हुई है।

माता के मंदिर में शादी करवा दी

माता के मंदिर में शादी करवा दी

हनुमातपुर चौकी प्रभारी शिविर मंडल ने बताया कि युवक-युवती एक ही जाति के हैं। युवती शिमरामदपुर और युवक रामपुर टपरियान गोंव का रहने वाला है। इनके बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों चौकी पर आए थे तो इनके परिजनों को भी बुलाया गया और उनसे समझाइश के बाद पास स्थित माता के मंदिर में शादी करवा दी।

हम एक-दूसरे को खोना नहीं चाहते थे

हम एक-दूसरे को खोना नहीं चाहते थे

युवक सोनू व युवती इमरती ने बताया कि दोनों स्कूल समय से ही एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। हम शादी के बालिग होने का इंतजार कर रहे थे। फिर घर वालों को इस संबंध में बताया तो वे नाखुश हो गए। सहमति नहीं दी जबकि हम एक-दूसरे को खोना नहीं चाहते थे। इसलिए आज रात पुलिस की मदद से शादी रचा ली।

<strong>VIDEO : कार में ​मिली 3 मासूम भाई-बहनों की लाशें, कोई नहीं समझ पा रहा कैसे मर गए तीनों? </strong>VIDEO : कार में ​मिली 3 मासूम भाई-बहनों की लाशें, कोई नहीं समझ पा रहा कैसे मर गए तीनों?

Comments
English summary
Love marriage in Hanumatpur police chauki of Panna MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X