मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ससुराल आते ही दुल्हन ने पहली बार बनाई चाय, दूल्हे समेत सब हो गए बेहोश, देखें VIDEO

Google Oneindia News

Tikamgarh News, टीकमगढ़। घर शादी की खुशियों से सराबोर था। हर कोई नवनवेली दुल्हन के स्वागत-सत्कार को लेकर उत्साहित था। इस बीच दुल्हन शाम को ने सबके चाय बनाई। फिर जो हुआ उसकी परिवार में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरसअल, यह दुल्हन लुटेरी (Looteri Dulhan) निकली और चाय में जहरीला पदार्थ देकर सबको बेहोश् कर दिया। फिर नकदी व जेवर लेकर फरार हो गई। मामला मध्यप्रदेश के झांसी जनपद का है।

दलाल को दिए 60 हजार रुपए

दलाल को दिए 60 हजार रुपए

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना इलाके के गांव लिदबाहा निवासी बलवीर यादव ने बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी। उसके परिवार ने एक दलाल से सम्पर्क किया। दलाल ने दो दिन पहले 60 हजार रुपए लेकर झांसी जनपद के बरुआसागर मंदिर में एक युवती से उसकी शादी करवा दी। शादी के महज 48 घंटे बाद शाम को दुल्हन ने पूरे परिवार के लिए चाय बनाई। चाय दुल्हा बलवीर, उसके माता-पिता और भाई ने पी थी।

3 बहनों के इकलौते भाई की मौत के बाद बेटी ने संभाला परिवार, खुद से पहले की छोटी बहन की शादी3 बहनों के इकलौते भाई की मौत के बाद बेटी ने संभाला परिवार, खुद से पहले की छोटी बहन की शादी

चाय में दिया जहरीला पदार्थ

दुल्हन के हाथ से चाय पीने के बाद सभी को नींद आने लगी और वे सो गए। सुबह पड़ोसियों ने इनके घर पर कोई हलचल नहीं देखी तो किसी अनहोनी की आशंका में घर पहुंचे तब बलवीर और उसके परिजन अचेत अवस्था में पड़े मिले। दुल्हन घर से गायब थी। पड़ोसियों ने इनका डॉयल 100 की मदद से पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया। जहां से गंभीर हालात में बलवीर को मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

भोपाल : अवि​वाहित नेशनल खिलाड़ी ने दिया बच्चे को जन्म, कई अधिकारी-कर्मचारी आए शक के दायरे मेंभोपाल : अवि​वाहित नेशनल खिलाड़ी ने दिया बच्चे को जन्म, कई अधिकारी-कर्मचारी आए शक के दायरे में

चाय में दिया जहरीला पदार्थ

चाय में दिया जहरीला पदार्थ

दुल्हन के हाथ से चाय पीने के बाद सभी को नींद आने लगी और वे सो गए। सुबह पड़ोसियों ने इनके घर पर कोई हलचल नहीं देखी तो किसी अनहोनी की आशंका में घर पहुंचे तब बलवीर और उसके परिजन अचेत अवस्था में पड़े मिले। दुल्हन घर से गायब थी। पड़ोसियों ने इनका डॉयल 100 की मदद से पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया। जहां से गंभीर हालात में बलवीर को मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

दुल्हन का नहीं लगा सुराग

दुल्हन का नहीं लगा सुराग

उधर, सूचना पाकर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर वह लुटेरी दुल्हन कहां गई और बलवीर के घर से क्या क्या चुरा कर ले गई है। उसे भगाने में किसने मदद की। इन सभी पहलुओं पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Comments
English summary
Looteri Dulhan Missing after 48 hours of marriage from Jhansi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X