मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

5 वीं पास कर्मचारी निकला करोड़ों की संपत्ति का मालिक, घर में बना रखा था आलीशान होम थियेटर

Google Oneindia News

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने एक नगर निगम के पांचवी पास कर्मचारी के घर रेड मारी। छापेमारी में इंदौर नगर-निगम का कर्मचारी असलम खान करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला। कर्मचारी के घर से नकदी समेत लाखों का सामान जब्त किया है। इनमें महंगी-महंगी घड़ियां, ज्वेलरी शामिल है। इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार सुबह असलम खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी की है। माणिकबाग ब्रिज के पास अशोका कॉलोनी मकान पर सबसे पहले छापा पड़ा।

5 लाख के तो सिर्फ बकरे ही मिले

5 लाख के तो सिर्फ बकरे ही मिले

18 हजार रुपए महीने की पगार पाने वाले असलम खान के घर से टीम को 2 किलो सोना, 15 लाख कैश और 25 बाक़ी संपत्तियों का पता चला है। इसके अलावा उसके घर से 5 लाख के तो सिर्फ बकरे ही मिले हैं। लोकायुक्त टीम उस वक्त हैरान रह गई जब उन्हें असलम के घर में एक आलीशान होम थियेटर दिखा। विभाग के असलम के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सोमवार को राज्य लोकायुक्त ने छापा मारा।

<strong> रियाद से मुंबई आ रहे प्लेन को पायलटों ने टैक्सी वाली सड़क से की उड़ाने की कोशिश, रद्द हुए लाइसेंस</strong> रियाद से मुंबई आ रहे प्लेन को पायलटों ने टैक्सी वाली सड़क से की उड़ाने की कोशिश, रद्द हुए लाइसेंस

मिली लग्जरी गाड़ियां

मिली लग्जरी गाड़ियां

लोकायुक्त की टीम को असलम की देवास और महू के आसपास की जमीनें, दो दुकानें, चार घरों के दस्तावेज, लाखों की ज्वेलरी और बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है। इसके अलावा एक फ्लैट, तीन चार पहिया वाहन जिसमें एक एसयूवी, एक सेडान कार और एक क्लासिक जीप है। साथ में तीन दो-पहिया वाहन जिसमें बुलट मोटर साइकिल भी शामिल है। असलम नगर निगम में बेलदार है। लेकिन उसकी बिल्डिंग लाइसेंस डिपार्टमेंट में खासी पकड़ माना जाती है।

कई बार सस्पेंड हो चुका है असलम खान

कई बार सस्पेंड हो चुका है असलम खान

बड़े अधिकारियों तक उसकी पैठ के चलते उसका कोई कुछ नहीं बिगड़ पाता था। कई बार शिकायतों के चलते असलम चार बार सस्पेंड किया जा चुका है। लेकिन अंदरुनी सांठगांठ के चलते वह फिर बहाल हो जाता था। असलम के सस्पेंशन का कारण हर बार यही रहा कि वो भवन निर्माताओं से सांठ-गाठ कर नक्शे पास करवाता है।

<strong>कॉल आने पर तेजी से गर्म हुआ REDMI-4, फिर जोरदार धमाके के साथ फट गया</strong>कॉल आने पर तेजी से गर्म हुआ REDMI-4, फिर जोरदार धमाके के साथ फट गया

Comments
English summary
Lokayukta police conducts raids at municipal corporation employee Aslam Khan Madhya Pradesh's Indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X