मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाई की जगह मिल जाए नौकरी इसलिए 'बहन' ने मां के साथ मिलकर करा दी 'भाई' की हत्या

Google Oneindia News

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा इलाके में हुई गौरव मिश्रा नामक युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में सबसे हैरानी की बात जो सामने आई है उसके मुताबिक स्थानीय बसपा नेता ने ही हत्या की सुपारी ली थी और सुपारी देने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतक की सौतेली मां मधु मिश्रा व बहन मयूरी मिश्रा थे। उन्होंने ही गौरव की हत्या के बाद अनुकंपा में नौकरी मिलने की साजिश रचते हुए हत्या की प्लानिंग की थी। इसके लिए उन्होंने बसपा नेता बबला ऊर्फ कुमुद राजभर को 6 लाख रुपए की सुपारी दी थी। जिसके बाद बसपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर गौरव की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। लाश को कुर्रे रोड सिहोरा के समीप नाला में फेंक दिया था।

jabalpur police unveiled the murder mistry of gaurav mishra

क्या था मामला
मिली जानकारी के मुताबिक पिता गिरिजा शंकर की मौत हो गई थी। उनकी जगह अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर गिरिजा शंकर के बेटे गौरव का अपनी सौतेली मां मधु मिश्रा से विवाद होने लगा, गौरव स्वयं नौकरी पाना चाहता था, लेकिन मधु उक्त नौकरी अपनी बेटी मयूरी को दिलाना चाह रही थी। जिसके चलते मधु मिश्रा ने अपनी बेटी मयूरी के साथ मिलकर गौरव की हत्या करने की साजिश रच डाली। इसके संबंध में मां बेटी प्रमोद चौधरी से मिले और इसके बाद प्रमोद चौधरी व बहुजन समाज पार्टी का लोकसभा क्षेत्र प्रभारी बबला उर्फ कुमुद राजभर ने संदीप कोरी से संपर्क किया और मधु मिश्रा के जागृति नगर अमखेरा गोहलपुर स्थित घर पहुंच गए, जहां पर मधु ने अपने सौतेले बेटे गौरव की हत्या करने के लिए 6 लाख रुपए की सुपारी दी, इसके बाद 2 जुलाई को तीन लाख रुपए एडवांस के रुप में दे दिए।

ऐसे बनाया हत्या का प्लान
आरोपियों ने 6 सितंबर को गौरव की गला घोंटकर हत्या की और लाश को कुर्रे रोड रेल लाइन के पार नाला में फेंककर भाग गए। इधर गौरव के घर न पहुंचने पर बहन गुंजन तिवारी ने दूसरे दिन 7 सितम्बर को थाना पहुंचकर गुमशिदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद 14 सितंबर को गौरव की लाश को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मामले में जांच की तो यह तथ्य सामने आए, जिसपर पुलिस ने गौरव की सौतेली मां मधु मिश्रा, बहन कुमारी मयूरी, प्रमोद चौधरी, संदीप कोरी व वीरु चौधरी को हिरासत में फरार आरोपी बसपा नेता बबला उर्फ कुमुद राजभर की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख रुपए नगद, मोटरसाइकल बरामद कर ली है। पुलिस ने इस मामले में मधु मिश्रा, मयूरी मिश्रा सहित पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं एक फरार आरोपी, बबला उर्फ कुमुद राजभर को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

फेसबुक फ्रेंड बनाकर की दोस्ती
आरोपी संदीप कोरी, प्रमोद चौधरी, बबला उर्फ कुमुद राजभर तीनों गहरे दोस्त थे। इन्होंने गौरव को मारने की सुपारी तो ले ली, लेकिन गौरव को पहचानते नहीं थे, जिसके चलते संदीप ने फेसबुक से गौरव मिश्रा की फोटो निकाली, इसके बाद 10 जुलाई को संदीप ने प्रमोद चौधरी व बबला उर्फ कुमुद राजभर की आईडी पर गौरव की फोटो टैग कर दी। इसके बाद फेसबुक फ्रेंड बने, मोबाइल पर बातचीत करना शुरू कर दिया।

<strong>ये भी पढे़ं- मातम में बदल गई पूजा, जिद करके गंगा स्नान करने गए 18 लोगों में से 2 की डूबकर मौत</strong>ये भी पढे़ं- मातम में बदल गई पूजा, जिद करके गंगा स्नान करने गए 18 लोगों में से 2 की डूबकर मौत

English summary
jabalpur police unveiled the murder mistry of gaurav mishra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X