मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मौत के बाद 14 साल की अंजली दे गई तीन लोगों को नई जिंदगी

Google Oneindia News

इंदौर। वर्ल्ड ऑरगन-डे के एक दिन पहले इंदौर की 14 साल की बच्ची अंजली तलरेजा तीन लोगों की जान बचा गई। दरअसल, अंजली हरदा के पास सड़क हादसे में घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए इंदौर के शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसे डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इसके बाद परिजनों की सहमति पर अंजली के अंगदान किए गए।

indore a 14 years old girl gave life to 3 unknown people by donating her organs

अंगदान के लिए शेल्बी हॉस्पिटल से चौइथराम अस्पताल और सीएचएल अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। अंजली का लीवर सीएचएल अस्पताल में एक मरीज को प्रत्यारोपित किया गया। वहीं, एक किडनी चौइथराम अस्पताल में मरीज और दूसरी किडनी शेल्बी अस्पताल में ही एक मरीज को प्रत्यारोपित की गई है। ये इंदौर में 34 महिने में बना 34 वां ग्रीन कॉरिडोर था। हालाकि, अंजली के हार्ट को भी प्रत्यारोपित करने की अंजली के परिजानों ने इच्छा जताई थी लेकिन हार्ट पूरी तरह से काम नहीं कर पा रहा था।

इस वजह से हार्ट को प्रत्यारोपित नहीं किया गया है। अंजली इंदौर की दूसरी सबसे कम उम्र की डोनर बन चुकी है। अंजली के अंगदान में उनके परिजनों के अलावा जिला प्रशासन,सोसायटी फॉर आर्गन डोनेशन और मुस्कान ग्रुप ने महती भूमिका निभाई है।

आप को बता दे इंदौर देश का एक मात्र ऐसा शहर है जहां अंगदान के लिए सबसे ज्यादा ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए हैं। ये कॉरिडोर केवल शहर के अंदर नहीं बल्कि इंटर स्टेट और इंटर सिटी भी रहे हैं। इंदौर में ये सिलसिला पिछले 34 महिनों से चल रहा है। यहां जिला प्रशासन ने पहले करते हुए अंगदान के लिए कई लोगों को प्रेरित किया है और लोगों की इसी प्रेरणा को देखते हुए इंदौर में जल्द ही सोटा का सेंटर भी खुलना है।

<strong>ये भी पढ़ें- रेलवे की परीक्षा देने बिहार से इंदौर आए अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर काटा बवाल</strong>ये भी पढ़ें- रेलवे की परीक्षा देने बिहार से इंदौर आए अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर काटा बवाल

Comments
English summary
indore a 14 years old girl gave life to 3 unknown people by donating her organs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X