VIDEO : नदी में फंसे युवक को 24 घंटे बाद भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने सुरक्षित बाहर निकाला
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चौरई इलाके के गांव बेलखेड़ा में फंसे युवक को 24 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से युवक को बचाया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक युवक मधु खार नदी में मछली पकड़ने गया था। उधर, माचागोरा डेक में भारी बारिश के बाद के पानी की आवक अधिक होने के कारण उसके सभी गेट खोलने पड़े। ऐसे में नदी में भी जलस्तर बढ़ गया और युवक नदी के बीच बने एक टापू पर फंस गया। पानी बढ़ता देख वह टापू पर खड़े एक पेड़ चढ़ गया, जिससे पानी में बहने से बच गया।
#WATCH NDRF rescues youth trapped for 24 hours in waters released from the Machagora dam in Belkheda village of the Chhindwara district of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/hhLqew9lQy
— ANI (@ANI) August 29, 2020
आस-पास के लोगों को जब युवक के फंसे होने का पता चला तो पुलिस व प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। नदी के बीच टापू पर फंसे युवक को निकालने का प्रयास किया।
सनकी किलर उदयन दास : पहले मां-बाप फिर प्रेमिका की हत्या की, दफन शव पर बनवाया चबूतरा
स्थानीय स्तर के सारे प्रयास विफल हुए तो देर शाम तय किया गया कि युवक का रेस्क्यू सेना के हेलिकॉप्टर के जरिए किया जाएगा, लेकिन अंधेरा अधिक हो जाने के कारण शुक्रवार शाम को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू नहीं हो सका। दूसरे दिन शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर नागपुर से बेलखेड़ा पहुंचा और उससे युवक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। युवक को इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर सुरक्षित उतारा गया है।