मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : मद्य निषेध शिविर में बहके ASP ने दिए शराब पीने के टिप्स, बोले-'घर में बैठकर पीनी चाहिए'

Google Oneindia News

होशंगाबाद। शराब से होने वाले नुकसान और इसका सेवन नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से लगाए गए शिविर में पुलिस अधिकारी ने ही शराब पीने के टिप्स दे डाले। मद्य निषेध शिविर में अधिकारी के 'बहकने' का यह वाक्या मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का है।

hoshangabad Asp gave alcohol drinking tips to children

दरअसल, यहां पर लोगों को नशे की गिरफ्त से निकलने और इसके दुष्परिणामोंं को लेकर मद्य निषेध शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में होशंगाबाद एसपी एमएल छारी की मौजूदगी में एएसपी घनश्याम मालवीय ने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं से पहले तो पूछा कि वे शराब पीते हैं या नहीं। फिर उसके दुष्परिणामों की जगह कब, कहां और कैसे पीना चाहिए आदि के टिप्स दे डाले।

Honey Trap Madhya Pradesh : इन 2 तरीकों से उपलब्ध करवाती थीं कॉल गर्ल, किसी को नहीं होता शकHoney Trap Madhya Pradesh : इन 2 तरीकों से उपलब्ध करवाती थीं कॉल गर्ल, किसी को नहीं होता शक

शिविर का यह घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एएसपी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अचानक ही किसी की शराब नहीं छुड़वानी है। धीरे-धीरे बंद करवानी होगी। इसके अलावा शराब पीकर बाहर भी नहीं जाना है। एएसपी ने यह भी कहा कि पहली बात तो शराब पीनी ही नहीं है। अगर पीनी भी है तो घर के अंदर बैठकर पीनी चाहिए। जगह व समय ऐसा हो, जिससे बच्चों पर उसका दुष्प्रभाव नहीं पड़े।

पीकर सो जाना चाहिए

मीडिया रिपोर्टर्स में दावा किया गया है कि एएसपी घनश्याम मालवीय ने यह भी कहा कि शराब बाहर जाकर नहीं पीना चाहिए। बल्कि घर में बैठकर टीवी के सामने आधे घंटे में पीना चाहिए और पीकर सोना चाहिए। महिलाओं से संवाद के दौरान एएसपी ने कहा कि आप गले में सोना पहनो या न पहनो मगर दांत सुंदर होना चाहिए। पाउच हानिकारक है, इसलिए नहीं छोड़ना है बल्कि इसलिए छोड़ना कि दांत सुंदर दिखें।

अमीर शराब पीने के बाद बदनाम नहीं होते
पत्रिका की खबर के मुताबिक माइक थामते हुए एएसपी ने पूछा कि अमीर शराब पीने के बाद भी बदनाम क्यों नहीं होता लेकिन गरीब हो जाता है। क्योंकि अमीर घर के अंदर पीते हैं और गरीब सड़क पर। इसलिए शराब पीने की आदत है तो घर के अंदर खाना खाते वक्त पीना चाहिए। पीकर बाहर नही जाना चाहिए। इससे दुर्घटना भी नहीं होगी।

शराब बिक्री के लिए प्रशासन जिम्मेदार
इस मौके पर लक्ष्य नशामुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र के कलाकारों ने नशा मुक्ति का संदेश नाटक का मंचन किया। केंद्र की संचालिका निहारिका ने नशे की लत से परेशान के उदाहरण देते हुए लोगों को जागरूक किया। सदस्य अमितेश ने कहा- होशंगाबाद में प्रशासन की तरफ से दारू बंद है। लेकिन गली गली में बिक रही है, इसका जिम्म्मेदार भी प्रशासन है।

मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस में एक आरोपी महिला को लेकर वकील का चौंकाने वाला दावा मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस में एक आरोपी महिला को लेकर वकील का चौंकाने वाला दावा

Comments
English summary
hoshangabad Asp gave alcohol drinking tips to children
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X