मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरदा BJP विधायक कमल पटेल का बेटा सुदीप पटेल जिला बदर, एक साल तक इन पांच जिलों में No Entry

Google Oneindia News

हरदा। मध्य प्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री के बेटे का एक बार फिर से जिला बदर किया गया है। उसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में 19 मामल हैं। इनमें हत्या, अपहरण जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं। अब वह सालभर के लिए मध्य प्रदेश के पांच जिलों में की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इस संबंध में हरदा जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं।

भाजपा शासन काल में भी ज़िला बदर हो चुका है

भाजपा शासन काल में भी ज़िला बदर हो चुका है

जानकारी के अनुसार हरदा से भाजपा विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल को ज़िला बदर किया गया है। कलेक्टर ने जारी किए आदेश में राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 बी के तहत सुदीप को 5 ज़िलों की सीमा से जिला बदर किया है। सुदीप पटेल इससे पहले भाजपा शासन काल में भी ज़िला बदर हो चुका है।

 48 घंटे में हरदा की सीमा से बाहर जाना होगा

48 घंटे में हरदा की सीमा से बाहर जाना होगा

हरदा जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन ने गुरुवार को जारी अपने आदेश में लिखा है कि विधायक पुत्र और खिरकिया जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुदीप पटेल को जिले से 1 साल के लिए जिला बदर कर 48 घंटे में हरदा सहित पड़ोसी ज़िले होशंगाबाद, खंडवा, देवास, सीहोर और बैतूल की सीमा से बाहर जाना होगा।

कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से की गयी-BJP

कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से की गयी-BJP

कलेक्टर ने अपने आदेश में लिखा कि अनावेदक अपने आचरण में सुधार करे और आदेश में लिखे जिलों की सीमाओं में न्यायालय की इजाज़त के बिना ना लौटे। साथ ही वो जहां भी रहेगा वहां के पुलिस अधीक्षक को उस क्षेत्र में उपस्थिति की सूचना देता रहेगा। सुदीप पटेल की पत्नी कोमल पटेल भी हरदा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। कलेक्टर एस विश्वनाथन ने कहा कि सुदीप पटेल को एक साल के लिए जिला बदर किया है। इस पूरे मामले पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने कहा सुदीप पटेल पर जिलाबदर की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से की गयी है।

इंदौर: गीजर से निकली जहरीली गैस ने ली इंजीनियरिंग की छात्रा की जान, परिजनों ने त्वचा और आंखें कीं दानइंदौर: गीजर से निकली जहरीली गैस ने ली इंजीनियरिंग की छात्रा की जान, परिजनों ने त्वचा और आंखें कीं दान

Comments
English summary
Harda MLA Kamal Patel son's No entry in five district of madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X