मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वोट देने आई छात्रा के नहीं थे दोनों हाथ, मतदानकर्मी ने पैर पर लगाई स्याही

Google Oneindia News

Bhopal News, भोपाल। आम चुनाव 2019 ( Lok Sabha Election 2019 ) में चौथे चरण के तहत सोमवार को मध्य प्रदेश समेत देश के 9 राज्यों में 71 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई थी।

handicap girl without hands cast her vote, polling staff mark ink on foot

हर किसी ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। मध्य प्रदेश की जबलपुर सीट के मतदान केन्द्र पर बीई की छात्रा भवानी यादव भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची। खास बात यह है कि भवानी के दोनों हाथ नहीं हैं। ऐसे में उसने न केवल वोट देने के लिए पैरों से अपने हस्ताक्षर किए, बल्कि उसने पैरों पर पीठासीन अधिकारी ने स्याही लगाई।

<strong>प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका के पेटीकोट में बनवाई 9 जेबें, फिर बहू ने चुरा लिए ससुर के 12.32 लाख रुपए </strong>प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका के पेटीकोट में बनवाई 9 जेबें, फिर बहू ने चुरा लिए ससुर के 12.32 लाख रुपए

यहां भी हुआ है मतदान
मध्य प्रदेश के अलावा देश में सोमवार को महाराष्‍ट्र की 17, उत्‍तर प्रदेश की 13, राजस्‍थान की 13, पश्‍च‍िम बंगाल की 8, बिहार की 5, कश्‍मीर की एक और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। यहां से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। दीपक सक्सेना ने सीएम कमलनाथ के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी। वहीं यहां पर सीएम कमलनाथ के बेटा नकुलनाथ लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।

वोटिंग में दिखाया उत्साह

मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही लंबी लंबी कतार मतदाताओं की लग गई। भाजपा प्रत्याशी हिमाद्रि सिंह ने शहडोल लोकसभा सीट के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 145 में मतदान किया। इस दौरान उनके पति नरेंद्र मरावी और भाई रुद्र प्रताप सिंह ने भी वोट डाला। दोपहर 2 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान जिले भर में दर्ज हुआ।

'लोकतंत्र की उड़ान' कार्यक्रम के तहत आसमान में छोड़े गए गुब्बारे

टीकमगढ़। टीकमगढ़ में मतदाता जागरुकता अभियाम के तहत 'लोकतंत्र की उड़ान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से शहर के नजरबाग परिसर में लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। लोकतंत्र की उड़ान कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई और ज्यादा से ज्यादा मतदान का संदेश देने के लिए आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए।

यहां जानें लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश का इतिहास

Comments
English summary
handicap girl without hands cast her vote, polling staff mark ink on foot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X