मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रेस्टोरेंट स्टाफ से कहा-'ऐसा पनीर खिलाते हो ग्राहकों को, आप दिखाओ', पीछे हट गया स्टाफ

Google Oneindia News

ग्वालियर। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार पटेल ने शहर के एक दर्जन से अधिक रेस्टारेंट और मिष्ठान भंण्डारों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई रेस्टोरेंट पर खाने की गुणवत्ता को लेकर चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं।

gwalior judicial magistrate-raid at Many restaurants

महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पेट्रोलपंप के पास बने जायका रेस्टोरेंट में तो बदबूदार पनीर मिला। इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट मदाखलत ने कहा कि इतना बदबूदार पनीर लोगों को खिलाते हो, जरा तुम भी इसे खाकर दिखाओ, जब यह बात स्टाफ से कही तो वे भी पीछे हट गए।

इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मदाखलत दस्ते को बुलवाकर पनीर फिंकवाया। जब यहां खाना खा रहे लोगों को इस बात का पता लगा तो वे बोले यहां के हालात सुनकर ही जी घबरा रहा है। ऐसे ही हालात थे सनातन धर्म मंदिर रोड पर बने लजीज रेस्टारेंट में मिले। यहां जिस फ्रिज में दाल रखी थी उसी में पॉलीथिन में चिकन भरा था। टीम को एक भी ऐसा रेस्टोरेंट या मिष्ठान भंडार नहीं मिला जहां गंदगी न हो।

किसान के बेटे ने घर पर बनाया हेलिकॉप्टर, देखने उमड़ा पूरा गांव, Video में देखें कैसे काम करता है यह हेलिकॉप्टरकिसान के बेटे ने घर पर बनाया हेलिकॉप्टर, देखने उमड़ा पूरा गांव, Video में देखें कैसे काम करता है यह हेलिकॉप्टर

बता दें कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एनएमएस मीणा के निर्देशन में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार पटेल ने शहर के एक दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट एवं मिष्ठान भंडारों का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी पाए जाने पर 60 हजार का जुर्माना कर 13 पंचनामे भी बनाए गए।

कार्रवाई में निगम की टीम तथा पुलिस बल भी शामिल रहा। जायका रेस्टोंरेंट के अंदर किचन में भयंकर गंदगी थी। यहां सड़ी प्याज बदबू मार रही थी वहीं एक गंदे से भगोने में उबले हुए टमाटर भरे पड़े थे। यहां एक डिब्बे में खराब रोटियां भी मिलीं जिसके बारे में कर्मचारी बता रहे थे ये खराब रोटियां है जो फेंकने के लिए रखी हुई हैं।

टीम ने 13 पंचनामे तैयार किए

Recommended Video

ग्वालियर पहुंचे डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

टीम ने कुल 14 रेस्टोरेंट व अन्य खाने-पीने के संस्थानों पर कार्रवाई की। इनमें से 13 के पंचनामे तैयार किए गए। जहां गंदगी ज्यादा मिली वहां के सैंपल भी लिए गए हैं। तीन दुकानदार ऐसे थे, जो जुर्माना राशि जमा नहीं कर पाए तो उन्हें नोटिस थमा दिया गया। एमएलबी रोड पर ही खाने-पीने की दुकानों पर कार्रवाई को देख आसपास के दुकानदार भी अपने संस्थानों में शटर गिराकर चले गए।

Comments
English summary
gwalior judicial magistrate-raid at Many restaurants
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X