मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस दुल्हन ने 7 फेरे लेने से पहले दूल्हे के सामने रखी अनूठी शर्त, बोली- 'यह काम करने के बाद ही लाना बारात'

Google Oneindia News

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर की एक शादी खासी चर्चा में है। वजह ये है कि इसमें दुल्हन ने दूल्हे के सामने अनोखी शर्त रखी दी। निजी स्कूल में शिक्षिका दुल्हन ने दूल्हे के सामने शर्त यह रखी कि पहले दूल्हा पक्ष की ओर से सौ फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएं। इसके बाद ही वे बारात लेकर आ सकते हैं। ससुराल पक्ष की ओर से सौ पौधे लगाने और जिंदगीभर उन पौधों का ख्याल रखने का वादा करने पर शादी हुई।

Gwalior Dulhan conditions For Dulha to 100 tree plantation Before Marriage

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के इंद्रमणि नगर में रहने वाले पंडित अशोक दुबे की बेटी नीतू की शादी मध्य प्रदेश के श्योपुर निवासी डॉ. आशु के साथ तय हुआ। नीतू ने अपने भाई कमल दुबे के जरिए वर पक्ष के समक्ष पौधरोपण की शर्त रखी है। आशु के पिता उपेंद्र दीक्षित खुद एसडीओपी है और उन्होंने वचन दिया कि श्योपुर में जिला प्रशासन से चर्चा कर पौधरोपण के लिए जगह ली जाएगी।

<strong>करोड़पति कंपाउंडर: 28 साल की नौकरी में यूं बनाई 14 करोड़ की संपत्ति, वेतन मिला सिर्फ 44 लाख रुपए </strong>करोड़पति कंपाउंडर: 28 साल की नौकरी में यूं बनाई 14 करोड़ की संपत्ति, वेतन मिला सिर्फ 44 लाख रुपए

इस संबंध में दुल्हन नीतू का कहना है कि अखबार और चैनलों में आए दिन खबरें देखने-पढ़ने को मिलती है कि लोग गर्मी के कारण मर रहे हैं। महाराष्ट्र समेत कई जगह लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए तरस रहे हैं। ये सब काफी दुखी करता है। मैं अपने परिवार और फ्रेंड सर्किल के साथ अक्सर पौधरोपण में भाग लेती हूं। मुझे लगा कि मैं अपनी शादी में पौधरोपण कराकर पर्यावरण के लिए एक अच्छा काम कर सकती हूं। इसलिए मैंने ये शर्त रखी, जिसे मेरे ससुराल वालों ने मान लिया। यह मेरे लिए खुशी की बात है।

<strong>मिसाल : दिव्यांग शिक्षक घोड़े पर सवार होकर जाते हैं स्कूल, 7 किमी के सफर में नदी-नाले भी करते हैं पार</strong>मिसाल : दिव्यांग शिक्षक घोड़े पर सवार होकर जाते हैं स्कूल, 7 किमी के सफर में नदी-नाले भी करते हैं पार

दूल्हे के पिता पंडित उपेंद्र दीक्षित ने बताया कि हम वैसे भी समय-समय पर पौधरोपण करते रहते हैं। पुत्रवधु की सौ पौधे लगाने की इच्छा सुनकर और भी अच्छा लगा। तब मैंने वादा किया कि पुत्र और पुत्रवधु की हाइट के 100 पौधे लगाऊंगा। जिला प्रशासन से चर्चा कर एक माह में पौधरोपण करेंगे।

Comments
English summary
Gwalior Dulhan conditions For Dulha to 100 tree plantation Before Marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X