मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिला एसडीएम का मैसेज-'किसी पटवारी-तहसीलदार ने एडीएम को दारू-चिकन को पहुंचाया तो खैर नहीं'

Google Oneindia News

गुना। 'समस्त पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार साहिबान ध्यान दें...। अगर आप में से किसी ने भी किसी भी स्तर पर एडीएम को दारू, चिकन आदि पहुंचाया तो मैं आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगी और अनाधिकृत लाभ पहुंचाने संबंधित कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी...' इस मैसेज के वायरल होने के बाद अपर जिला कलेक्टर (एडीएम) का तबादला हो गया। अब उनको मंत्रालय में बतौर उपसचिव तैनात किया गया है।

guna adm transfer after demanding non veg message Viral on whatsapp

राजस्व अधिकारियों से शराब व नोनवेज की मांग करने के कथित तौर पर आरोप मध्य प्रदेश के गुना एडीएम दिलीप मंडावी पर लगे हैं। एडीएम मंडावी की शिकायत महिला एसडीएम शिवानी गर्ग और उनके स्टॉफ के कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर र भास्कर लाक्षाकार से की थी।

<strong>Lady Don sapna sahu: किसी फिल्म से कम नहीं इसकी लव स्टोरी, प्रेमी की बीवी से बोली-'तलाक लो' </strong>Lady Don sapna sahu: किसी फिल्म से कम नहीं इसकी लव स्टोरी, प्रेमी की बीवी से बोली-'तलाक लो'

दरअसल, गुना के पटवारियों व तहसीलदारों के वाट्सऐप ग्रुप में 28 मई को एसडीएम शिवानी गर्ग ने उपरोक्त मैसेज डाला। अधिकारियों में से ही किसी ने इस मैसेज को वायरल कर दिया। 2 दिन से यह मैसेज ग्रुप में चल रहा था। इसके बाद श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के संज्ञान में यह मामला आया, तो उन्होंने तुरंत ही शासन तक यह संदेश भेजा। इसके बाद शासन ने अपर कलेक्टर को गुना से हटा दिया। इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली।

मीडिया से बातचीत में गुना एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि वायरल मैसेज तो पुराना हो गया है। एडीएम साहब की ऊल-जुलूल फरमाइशें रहती थीं। रोज बेचारे पटवारियों को परेशान करते थे। इसलिए हमने ग्रुप में डाला। दो-ढाई महीने हमारा अमला परेशान रहा। पटवारियों ने इसके लिए कलेक्टर साहब को ज्ञापन भी दिया था। अभी वर्तमान में तो उनके द्वारा कोई ख्वाहिश नहीं की जा रही है। हालांकि बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा तो पटवारियों को बुलाकर शिवानी ने उनके मोबाइल से मैसेज डिलीट करा दिया। अपर कलेक्टर मंडावी ने जानकारी न होने की बात कही।

Comments
English summary
guna adm transfer after demanding non veg message Viral on whatsapp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X