मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिता को रिटायरमेंट पर मिले 30 लाख लेकर दोस्तों के साथ फरार हुई बेटी, 3 माह बाद इस हाल में मिली

Google Oneindia News

Anuppur News , अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बेटी द्वारा धोखाधड़ी करके अपने पिता के बैंक खाते से तीस लाख रुपए निकालकर दोस्तों के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है। तीन माह से लापता आरोपी बेटी अब महाराष्ट्र में मिली है। वहां अपने एक दोस्त के साथ रह रही थी। आरोपी लड़की व उसके दोस्त को पुलिस कोतमा लेकर आई है।

Anuppur Girl Transferred RS 30 lakh From Father Bank Account

कोतमा पुलिस के अनुसार 25 सितम्बर 2018 को रमोले कुमार प्र​जापति ने अपनी बेटी गुलाब बती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बेटी पर आरोप भी लगाया कि उसने उनके बैंक खाते से तीस लाख रुपए अपने व साथियों के खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद 18 सितम्बर को बिना बताए घर से गायब हो गई। आशंका है कि वह अपने दोस्तों के साथ भाग गई।

रिपोर्ट मिलने के बाद अनूपपुर पुलिस की आईटी सेल ने मामले की पड़ताल शुरू की। मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली तो लापता गुलाब बती के महाराष्ट्र के पालघर में होने के संकेत मिले। इस पर पुलिस की विशेष टीम तैयार कर पालघर भेजी गई, जहां गुलाब बती अपने दोस्त जमुना कॉलरी वार्ड 2 निवासी अमित गुप्ता के साथ रही थी। कोतमा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश दी तब गुलाब बती अमित गुप्ता के छोटे भाई रोशन गुप्ता के साथ वहां मिली। इस पर पुलिस गुलाब बती व रोशन गुप्ता को साथ लेकर कोतमा थाने आ गई।

पिता की उम्रभर की कमाई ले गई बेटी

कोतमा थाना पुलिस के अनुसार गोविंदा कॉलोनी निवासी रमोले कुमार प्रजापति सरकारी नौकरी से 31 अगस्त 2018 को रिटायर हुए थे। तब उन्हें पीएफ के करीब 28 लाख रुपए और अन्य बचत के रूप में करीब दो लाख रुपए मिले थे। इसके बाद बेटी ने पिता के खाते से रुपए निकालने की योजना बनाई, जिसके तहत उसने पिता को बैंक में ले जाकर उनके खाते से नेट बैंकिंग शुरू करवाई।

Anuppur Girl Transferred RS 30 lakh From Father Bank Account

यहां पर चालाकी दिखाते हुए बेटी ने ​पिता के खाते में खुद के मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करवा लिए और नेट बैंकिंग के पासवर्ड भी अपने पास रख लिए। इसके बाद उसने 11 सितम्बर से 19 सितम्बर के बीच पिता के खाते से 30 लाख अपने व दोस्त के खाते में ट्रांसफर कर लिए।

खाते से लेनदेन पर लगाई रोक
बेटी के रुपए लेकर दोस्त के फरार होने के बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुलाब बती के खाते से लेनदेन पर रोक लगवा दी, लेकिन तब तक वह अधिकांश रकम निकाल चुकी थी। खाते में सिर्फ 6 लाख 68 हजार रुपए ही बचे थे।

महंगे कपड़े व मोबाइल खरीदा
गुलाब बती फरार होने के बाद दोस्त के साथ ही रही। इस दौरान उसने कई महंगे कपड़े व मोबाइल खरीदा। पुलिस ने जब उसे दस्तयाब किया तो उसके पास 10 लाख रुपए नकदी, कीमती जेवर व कपड़े मिले। करीब 1 लाख 85 हजार रुपए का यह सामान भी पुलिस ने जब्त ​कर लिया।

Comments
English summary
Anuppur Girl Transferred RS 30 lakh From Father Bank Account
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X