मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लव स्टोरी : पहले बेटा पैदा किया फिर की शादी, दुल्हन की गोद में था 7 माह का बेटा, जमकर नाचे परिजन

Google Oneindia News

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गांव कुम्हार टोला में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। इसमें प्रेमी जोड़े ने पहले बच्चा पैदा किया। फिर सात फेरे लेकर शादी रचाई। पूरे छतरपुर में य​ह अनूठी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

छह साल से था प्यार

छह साल से था प्यार

हुआ यूं कि गांव कुम्हार टोला निवासी 24 वर्षीय करण अहिरवार को अपने घर के सामने रहने वाली नेहा कश्यप से छह साल पहले प्यार हो गया था। दोनों शादी करके साथ रहना चाहते थे, मगर अलग-अलग जाति होने के कारण दोनों के रिश्ते को परिजनों की मंजूरी नहीं मिली। करण दिल्ली में जॉब करता है।

वैलेंटाइन डे पर एक साथ मिला प्रेमी जोड़ा, 'वो' आए और दोनों की जबरन करवा दी शादीवैलेंटाइन डे पर एक साथ मिला प्रेमी जोड़ा, 'वो' आए और दोनों की जबरन करवा दी शादी

2018 में घर से भागकर की लव मैरिज

2018 में घर से भागकर की लव मैरिज

17 फरवरी 2018 को करण अपनी प्रेमिका नेहा को घर से भगाकर दिल्ली ले आया। दिल्ली में दोनों ने आर्य मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया और दोनों एक साथ रहने लगे। 22 जून 2019 को इनके एक बेटा पैदा हुआ, जो अब साढ़े सात माह का हो चुका है। करण और नेहा के बेटा होने के बाद करन के परिवार ने उनके रिश्ते को मंजूर किया और पोते के जन्म पर कार्यक्रम रखा।

 8 फरवरी को हुई नेहा-करन की शादी

8 फरवरी को हुई नेहा-करन की शादी

पोते शिवांश के जन्मोत्सव के मौके पर करन के परिवार ने यह भी तय किया कि अब करन और नेहा की विधि विधान से सामाजिक रीति रिवाजों को निभाकर शादी भी करवाएंगे। ऐसे में करन और नेहा की शादी के कार्ड छपवाए गए और समाज व रिश्तेदारी में बांटे गए। गांव कुम्हार टोला में 8 फरवरी 2020 को करन और नेहा दूल्हा-दुल्हन की तरह सजे।

 गांव कुम्हार टोली का पहला मामला

गांव कुम्हार टोली का पहला मामला

दूल्हा करन और दुल्हन नेहा ने एक-दूसरे को वरमाला पहचाने के साथ-साथ शादी की अन्य रस्में निभाईं। सबसे खास बात यह रही कि इस दौरान दूल्हन नेहा के गोद में उनका आठ माह का बेटा भी था। गांव कुम्हार टोली में यह पहला मौका था कि जब बेटे की मौजूदगी में माता-पिता ने शादी रचाई।

 बहनों ने निभाई झूला चंगेली की रस्म

बहनों ने निभाई झूला चंगेली की रस्म

उधर, करन व नेहा की शादी के साथ-साथ शिवांश का जन्मोत्सव भी था। ऐसे में परिवार की खुशी दोगुनी हो गई। करन की बहनों ने अपने भतीजे के चौक और भाई-भाभी की शादी में गांव में झूला-चंगेली की रस्म भी निभाई। इस मौके पर पूरे गांव को भोज दिया और दीवार पर करन संग नेहा भी लिखा गया।

 जमकर नाचे परिजन

जमकर नाचे परिजन

बता दें कि गांव कुम्हार टोली के पप्पू अहिरवार के कोई बेटा पैदा नहीं हुआ। उनके सिर्फ दो बेटियां हैं। पप्पू अहिरवार ने अपने बड़े भाई के बेटे करन को गोद ले रखा था। घर से भागकर प्रेम विवाह करने के बाद दो साल बाद करन-नेहा की फिर से शादी हुई तो राई डांस करने आई महिलाओं और बारातियों ने भी डांस कर जश्न मनाया।

Comments
English summary
First son was born then marriage after 7 month in chhatarpur Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X