मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मप्र में आज से सिंगल स्क्रीन पर रिलीज होंगी फिल्में, मल्टीप्लेक्स फिर भी बंद

Google Oneindia News

भोपाल। सिनेमा घरों में नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी आई है। मध्य प्रदेश में एंटरटेनमेंट टैक्स के विरोध में जारी हड़ताल सिंगल स्क्रीन सिनेमा संचालकों ने गुरुवार को खत्म कर दी। शुक्रवार को सिंगल स्क्रीन थियेटर में फिल्में लगना शुरु हो गई हैं। मुख्य सचिव बीपी सिंह और प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग मनोज श्रीवास्तव से चर्चा के बाद इस हड़ताल को खत्म किया गया। इससे पहले 17 अक्टूबर को हड़ताल के मामले में सिनेमा एसोसिएशन दो भागों में अलग हो गया। सिंगल स्क्रीन वालों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी वहीं मल्टी स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में हड़ताल जारी है।

films will be released as bhopal multiplex cinema ended their strike

बता दें कि प्रदेश में 31 दिसंबर तक नई फिल्म नहीं दिखाई जाने का फैसला लिया गया था। यह फैसला मुंबई में प्रोड्यूसर्स गिल्ड और सेंट्रल सर्किट सिनेमा एसोसिएशन की बैठक में लिया गया था। बैठक में कहा गया है कि मप्र सरकार जब तक एंटरटेनमेंट टैक्स खत्म नहीं करेगी, हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान सिंगल स्क्रीन सिनेप्लेक्स में हिंदी में डब की गईं दूसरी भाषाओं की फिल्में भी प्रदर्शित नहीं की जाएंगी।

इसलिए हो रहा विरोध
इसलिए हो रहा है विरोध 100 रुपए तक की टिकट पर 18 फीसदी और इससे अधिक दाम के टिकट पर 28 फीसदी जीएसटी लग रहा है। नगर निगम प्रति शो 200 रुपए का प्रदर्शन टैक्स भी लेता है (हालांकि इंदौर में यह टैक्स मनोरंजन कर के बाद खत्म कर दिया है, लेकिन भोपाल व अन्य जगह है)। इसके अलावा मनोरंजन कर के नाम पर तीसरा टैक्स लिया जा रहा है। इंदौर में नगर निगम ने मनोरंजन कर केवल 5 फीसदी लगाया है, लेकिन भोपाल में यह 15 और जबलपुर में 10 फीसदी है।

ये भी पढ़ें- मप्र: पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा लाखों का काला धन, सबसे ज्यादा गड्डियां पांच सौ के नोटों की

Comments
English summary
films will be released as bhopal multiplex cinema ended their strike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X