मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गायक किशोर कुमार के बंगले को लेकर बेटे और भतीजे में छिड़ा विवाद, 14 करोड़ की हुई डील

Google Oneindia News

भोपाल। चार अगस्त को मशहूर गायक किशोर कुमार का जन्मदिन है। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जन्मे मशहूर गायक किशोर कुमार के बंगले को सैकड़ों लोग देखने आते है। लेकिन अब इस बंगले को लेकर परिवार में विवाद हो गया है। खंडवा में बॉम्बे बाजार स्थित पुराने बंगले पर उनके भतीजे और बेटों ने अपना-अपना हक जताया है। भतीजे अर्जुन ने इस बंगले को बेचने को लेकर आपत्ति जताई है। किशोर कुमार के भतीजे और अनूप कुमार के बेटे अर्जुन कुमार ने दावा किया है कि यह बंगला उनकी संपत्ति है और इसे बेचने का हक सिर्फ उन्हें ही है।

भतीजे का दावा प्रॉपर्टी मेरे नाम है

भतीजे का दावा प्रॉपर्टी मेरे नाम है

स्थानीय अखबार में छपी खबर के मुताबिक, अर्जुन का कहना है कि, इस प्रॉपर्टी के दस्तावेज मेरे नाम से है। नगर निगम और नजूल में टैक्स मैं देता हूं। ऐसे में सुमित कुमार इस संपत्ति का सौदा कैसे कर सकते हैं। संपत्ति बेचे जाने की खबर पर उन्होंने कहा कि, खंडवा के व्यवसायी अभय जैन इसे लेकर झूठी कहानी फैला रहे हैं। अर्जुन कुमार ने यह भी कहा कि बंगले की दायरे में जितने भी दुकानदार हैं वो सब मेरे साथ हैं। प्रॉपर्टी को मैं ही बेचूंगा।

14 करोड़ में हुई बंगले की डील

14 करोड़ में हुई बंगले की डील

वहीं दूसरी ओर बंगला खरीदने वाले अभय जैन का दावा है कि उन्होंने इस बंगले को खरीदने के लिए सुमित कुमार को 11 लाख रुपए एडवांस दे दिए हैं। अभय जैन ने बताया कि उसने सुमित कुमार से यह बंगला 14 करोड़ रुपए में खरीदा है। जिसके लिए वह बयाने के तौर पर 11 लाख रुपए की चेक दे चुका है। व्यवसायी अभय जैन इस सौदे को लेकर जल्द ही मुंबई में किशोर कुमार के बेटों से मुलाकात करने वाले हैं।

हरियाणा: फेसबुक पर दोस्ती के बाद मिलने बुलाया और चलती कार में दोस्त संग मिलकर किया गैंगरेप

 किशोर कुमार का बंगला 100 साल पुराना

किशोर कुमार का बंगला 100 साल पुराना

वहीं अर्जुन कुमार ने आरोप लगाए है कि किशोर प्रेरणा मंच के सदस्य मुझे इस संपत्ति को बेचने नहीं दे रहे हैं। मैं इस बंगले को बेचना नहीं चाह रहा हूं। लेकिन मैं आर्थिक तौर पर इन दिनों काफी परेशान चल रहा हूं। ऐसे में मेरे पास इसे बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लेकिन यह लोग मेरी संपत्ति को बेचने से मुझे रोकने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि इसी बंगले में किशोर कुमार का जन्म हुआ था। फिलहाल यह बंगला काफी जर्जर हालत में है। खंडवा स्थित किशोर कुमार का 100 साल पुराना है।

<strong>भारत को तिरंगा देने वाले पिंगली वेंकैया का आज जन्मदिन</strong>भारत को तिरंगा देने वाले पिंगली वेंकैया का आज जन्मदिन

Comments
English summary
dispute over kishore kumar bungalow in khandwa between son and nephew
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X