मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

5 साल से मायके में रह रही बुशरा का PM मोदी को खत- 'तीन तलाक कानून बनाकर नरक से बाहर निकाला'

Google Oneindia News

देवास। देश में हाल ही लागू हुए तीन तलाक कानून का असर दिखाई देने लगा है। कई हिस्सों में इस कानून के तहत मामला दर्ज होने और गिरफ़्तारी के मामले भी सामने आने लगे हैं। इस बीच एक मुस्लिम महिला ने पीएम नरेन्द्र मोदी के इस फैसले पर खुशी जताते हुए उन्हें राखी और पत्र भेजा है।

Dewas muslim woman wrote letter to pm modi for triple talaq bill

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार राखी के साथ ही एक बुशरा शेख ने आभार पत्र भी लिखा है, जिसमें तीन तलाक बिल के पास होने पर अपनी खुशी जताते हुए इसे महिला हितों पर लिया गया अब तक का सबसे बड़ा सार्थक कदम बताया है। देवास शहर के सिल्वर कॉलोनी की रहने वाली बुशरा शेख इन दिनों बेहद खुश हैं। बुशरा अपनी निजी जीवन पर ज्यादा बात नहीं करती, लेकिन उदासी में कहती है कि पांच साल से घरेलू विवाद के चलते पति का घर छोड़ना पड़ा था।

<strong>परिजन-'बेटी लव मैरिज करके आई तो दोनों को मार देंगे गोली', जज-'हम करवाएंगे इनकी शादी, क्योंकि...'</strong>परिजन-'बेटी लव मैरिज करके आई तो दोनों को मार देंगे गोली', जज-'हम करवाएंगे इनकी शादी, क्योंकि...'

शादी के बाद भी बुशरा शेख अपने पिता और भाई के साथ देवास में रह रही है। उसने कहा कि भरण पोषण का केस हाल ही में कोर्ट में लगया है। बुशरा कहती हैं कि इस सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत दी है। वे प्रधानमंत्री को अपनी तरफ से राखी भेजने की तैयारी कर रही थीं। इन्हीं तैयारियों के बीच बोली कि प्रधानमंत्री मोदी ने तलाक जैसी प्रथा पर रोक लगाकर मुस्लिम महिलाओं को दोजख से जैसे जीवन से बाहर निकाला है।

पीएम मोदी पर हमें गर्व

बुशरा शेख ने कहा कि पीएम मोदी पर हमें गर्व है। पीएम को जो पत्र बुशरा ने लिखा है, उसे साझा करते हुए बताया कि इस कानून से मुस्लिम महिलाओं को पूरी तरह से न्याय मिला है। पत्र में गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार माना गया है। पत्र में पीएम के लिए दुआ करते हुए लिखा है कि ऊपर वाला आपको ऐसे ही फैसले लेने की हिम्मत और ताकत आगे भी दे और लंबी उम्र की कामना भी की गई। गौरतलब है कि तीन तलाक बिल पास होने के बाद से लाखों मुस्लिम महिलाओं में खुशी है। घरेलू हिंसा की शिकार बुशरा ने भी इसी पर खुशी जाहिर की है। तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली महिला भी शाह बानो भी मध्यप्रदेश की इंदौर की रहने वाली थी।

ये भी पढ़ें : छात्रा ने प्रेमी के साथ मिलकर सहेली के सीने में घोंपा चाकू, इसे अच्छा नहीं लगता था प्रेमी का रूम पर आना

Comments
English summary
Dewas muslim woman wrote letter to pm modi for triple talaq bill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X