मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सरकारी कार्यालय में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा युवक, भ्रष्ट अफसर की लेना चाहता था जान, देखें वीडियो

By शुभम अवस्थी
Google Oneindia News

Damoh News in Hindi, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में अजीब मामला सामने आया है। एक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर जनपद पंचायत के दफ्तर पहुंच गया और अफसर की जान लेने पर उतारू हो गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पकड़े जाने के बाद युवक ने बताया कि वह सरकारी सिस्टम से नाराज व कथित भ्रष्टाचार से परेशान है। इसलिए यह कदम उठाया।

<strong>आर्मी में मेजर है यह राजपूत बहू, दादा-नाना को वर्दी में देख बन गई उनसे भी बड़ी अफसर, प्रेरणादायक है इनकी स्टोरी</strong>आर्मी में मेजर है यह राजपूत बहू, दादा-नाना को वर्दी में देख बन गई उनसे भी बड़ी अफसर, प्रेरणादायक है इनकी स्टोरी

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के बिलतरा गांव का है आरोपी

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के बिलतरा गांव का है आरोपी


दरअसल, दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के बिलतरा गांव का रहने वाला छोटू बसोर 5 मई को अपनी शर्ट में पीछे की तरफ कुल्हाड़ी छुपाकर जनपद पंचायत के दफ्तर में पहुंचा। कार्यालय के मैन गेट पर कुल्हाड़ी निकालकर अधिकारी को मारने जा रहा था, लेकिन वहां पहले से मौजूद छोटू के भाई प्रमोद बसोर ने उसे रोक लिया और जैसे-तैसे उसे काबू में करके कार्यालय से बाहर लेकर आया।

प्रधानमंत्री आवास योजना किश्त की राशि नहीं मिल रही

प्रधानमंत्री आवास योजना किश्त की राशि नहीं मिल रही

छोटू ने आरोप लगाया कि उसके पिता के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY ) के तहत राशि स्वीकृत हुई थी। राशि की किश्त निकालने के लिए पिता पिछले एक साल से परेशान है। पीएम आवास योजना की राशि के लिए निकलवाने में उसने ब्लॉक कोआडिनेटर राहुल यादव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर उसके पिता को टरकाने समेत कई आरोप लगाए हैं।

पैसे दिए फिर भी नहीं मिली राशि, युवक ने लगााय आरोप

पैसे दिए फिर भी नहीं मिली राशि, युवक ने लगााय आरोप

पीड़ितों की मानें तो उन्होंने जमीन बेचकर कोआडिनेटर को पैसे दिए। फिर भी मकान की किश्त नहीं मिली। आखिरकार परिवार ने जनपद के दफ्तर के बाहर बैठकर धरना देना शुरू किया। इस बीच गुस्साए छोटू ने कुल्हाड़ी लेकर यह हंगामा खड़ा कर दिया। लम्बे हंगामे के बाद छोटू वहां से भाग गया। तब मामला शांत हुआ।

इधर, इस मामले में कोआडिनेटर रोहित यादव ने अपने ऊपर लगे रिश्वत के आरोपों को नकारा है। वहीं, जनपद तेंदूखेड़ा के सीईओ मनीष बागरी ने बताया कि युवक कुल्हाड़ी लेकर आ गया था। यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी। इस संबंध पुलिस को सूचना दी गई है।

DAMOH : 40 KM साइकिल चलाकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, पीछे-पीछे चलती रही कारDAMOH : 40 KM साइकिल चलाकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, पीछे-पीछे चलती रही कार

Comments
English summary
Damoh Tendukheda Young man reached Govt office With ax For Corrupt Officer Murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X