मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हनीट्रैप : रात को बीवी के साथ CMO के घर पहुंचा कर्मचारी, CCTV कैमरे ने खोला राज, CD देख पुलिस भी चौंकी

Google Oneindia News

नागदा। मध्य प्रदेश के नागदा में खाचरौद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) जीवनराम माथुर को कथित हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश का खाचरौद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला सहित चार लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। यहां से महिला को भैरवगढ़ व तीन अन्य को खाचरौद उपजेल भेज दिया गया।

पत्नी के सीढ़ियों पर बनाए वीडियो

पत्नी के सीढ़ियों पर बनाए वीडियो

खास बात यह है कि सीएमओ के खिलाफ साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी विजय (40) पिता भैंरूलाल नपा का सफाईकर्मी है। वह अपनी पत्नी एवं दो अन्य साथी अजय पिता हीरालाल व राजेश पिता रामचंद्र सभी निवासी खाचरौद के साथ 31 दिसम्बर की रात सीएमओ के घर पहुंचे थे। विजय ने पत्नी को घर की सीढि़यों से चढ़ते-उतरते मोबाइल से वीडियो बनाए व फोटो खींचे थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीएमओ ने घटना की सीडी पुलिस को सौंपकर साजिश का अंदेशा जताया था।

 आरोपी बोला-नए साल की बधाई देने गए थे

आरोपी बोला-नए साल की बधाई देने गए थे

पूछताछ में मुख्य आरोपी विजय ने बताया वह पत्नी के साथ सीएमओ को नए वर्ष की बधाई देने गया था, लेकिन सीएमओ के घर पर काम करने वाले नौकर ने यह कहते हुए मिलने से मना कर दिया कि सीएमओ कुछ मेहमानों के साथ पार्टी कर रहे हैं। उसने सीएमओ के घर की सीढ़ी पर पत्नी का मोबाइल से फोटो इसलिए खींचा था कि सुबह वह सीएमओ को बता सके कि वह रात को बधाई देने घर आए थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी विजय की कहानी को मनगढंत बताते हुए सभी पर धारा 448, 456 एवं 34 का मामला दर्ज कर जेल पहुंचा दिया। पुलिस का मानना है की वीडियो बनाने के पीछे आरोपियों के मन में खोट थी।

 सीडी की करवाई जा रही जांच

सीडी की करवाई जा रही जांच

खाचरौद थाना प्रभारी एमएस चौहान ने बताया घटनाक्रम को लेकर सीएमओ द्वारा जो सीडी दी गई थी। उसकी गंभीरता से जांच की गई। फुटेज में आरोपियों की जो हरकत कैद हुई है। उससे स्पष्ट है कि उनके मन में खोट थी। फुटेज देखने के बाद इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि आरोपियों द्वारा महिला का वीडियो बनाकर साजिश को अंजाम देना चाहते थे।

सीकर की मोना के हनी ट्रैप में फंसा पाली का शिक्षक, FB पर करते थे चैटिंग, नए साल पर मिलने आया, फिर...सीकर की मोना के हनी ट्रैप में फंसा पाली का शिक्षक, FB पर करते थे चैटिंग, नए साल पर मिलने आया, फिर...

Comments
English summary
Chief municipal officer jeevan Ram Mathur Alleged Honey Trap Case Expossed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X