मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राहुल के मंदिर दर्शन के जवाब में बीजेपी ने की पुजारियों को साधने की कोशिश

Google Oneindia News

भोपाल। चुनाव से पहले हर वर्ग को खुश करने में जुटी शिवराज सरकार ने प्रदेश के पुजारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पुजारियों की मांग पूरी करते हुए उनका मानदेय तीन गुना बढ़ाकर 1500 रुपए महीना कर दिया है। इसके साथ ही मंदिरों की 10 एकड़ तक कृषि भूमि जोतने और इससे ज्यादा कृषि भूमि की नीलामी के अधिकार भी दे दिए हैं। उन्हें संबल योजना का लाभ भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महासंघ और ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के बाद यह घोषणा की है, इस सम्बन्ध में आदेश भी किये जा रहे हैं।

cm shivraj singh increased the payment of priest in MP

दरअसल, शासन द्वारा संचालित मंदिरों के पुजारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, बुधवार को राजधानी में पुजारियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। पुजारी महासंघ की अगुवाई में 25 सितंबर से लगातार आंदोलन चल रहा था। चुनाव से पहले पुजारियों की नाराजगी ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी थी, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने गुरूवार को महासंघ और ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए बुलाया था। प्रतिनिधिमंडल ने सभी मांगें पूरी करने पर ही धरना खत्म करने की शर्त रखी। आखिर सरकार को चर्चा के दौरान उठाई गईं सभी मांगें पूरी करनी पड़ीं।

ग्रामसभा शासन द्वारा संचालित मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति नहीं कर सकेगी और न ही उन्हें हटा सकेगी। अब ये अधिकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) का रहेगा। मंदिरों की 10 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि नीलाम करने के अधिकार पुजारियों को दे दिए, लेकिन वे कलेक्टर के प्रतिनिधि की देखरेख में ही नीलामी कर सकेंगे। वहीं पुजारी दस एकड़ तक कृषि भूमि जोत सकेंगे और उससे मिलने वाली राशि का उपयोग भी कर सकेंगे।

ये भी पढे़ं- अयोध्या में मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सन्त समाज के समर्थन में उतरे देशभर के किन्नर

Comments
English summary
cm shivraj singh increased the payment of priest in MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X