मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुल्हन को मिला खत- 'किसी और से शादी हुई तो लाशें बिछा दूंगा, अभी तो सिर्फ गांव में लगा रहा हूं आग'

By मनीष सोनी
Google Oneindia News

Rajgarh News In Hindi, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाने में पहुंचकर एक युवती ने अपनी शादी में सनकी युवक से सुरक्षा की मांग है। युवती को डर है कि युवक उसकी शादी में आग लगा सकता है। वह पिछले कई दिन से इस तरह की धमकी दे रहा है। इससे दुल्हन युवती का पूरा परिवार परेशान है।

Bride Reached khilchipur Police Station of Rajgarh MP For Security in Wedding function

दरअसल, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर पुलिस थाने में दुल्हन के कपड़ों में पहुंची युवती संतोष तंवर धामन्दा गांव की रहने वाली है। 18 मई को संतोष की शादी दिलावरा गांव के सीताराम के साथ होने वाली है। संतोष ने खिलचीपुर पुलिस थाने में एक आवेदन देकर अपनी सुरक्षा व सनकी युवक झंडा पट्टी निवासी राजू तंवर (रामलाल) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

madhay pradesh rajgarh bride news

पहले चली थी राजू के साथ सगाई की बात

खिलचीपुर पुलिस थाने के अनुसार आरोपी युवक राजू तंवर के मामा ने संतोष की सगाई की बात उससे चलाई थी, परन्तु सन्तोष के परिजनों ने राजू से उसकी सगाई नहीं की और रिश्ता कहीं और तय कर दिया। इसके बाद राजू तंवर संतोष से जबरन शादी करना चाहता है। वह एक तरफा प्यार में पागल है। इसी के चलते राजू अपने परिजनों के साथ संतोष के गांव में पिछले से आग लगा रहा है।

<strong>7 फेरों से पहले दुल्हन हुई प्रेमी के साथ फरार, 14 वर्षीय छोटी बहन को तैयार कर बैठाया मंडप में, हुई कार्रवाई</strong>7 फेरों से पहले दुल्हन हुई प्रेमी के साथ फरार, 14 वर्षीय छोटी बहन को तैयार कर बैठाया मंडप में, हुई कार्रवाई

आरोपी ने धमकी भरा खत भेजा

मंगलवार देर रात को भी राजू व उसके परिजनों ने संतोष के गांव में आग लगा दी, जिसमें 1 लाख रुपयों से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगाने के बाद आरोपियों ने एक पत्र भी भेजा है, जिसमें लिखा है कि 'मैं संतोष से जबरदस्ती शादी करूंगा। उसके लिए चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े, अगर उसकी शादी मेरे साथ नहीं हुई तो अभी तो घास, पिंडवाड़े ही जलाए हैं। फिर लड़की को जबरदस्ती उठा ले जाऊंगा। अमर सिंह के लड़के का मर्डर कर दूंगा या फिर जिस लड़के के साथ शादी हो रही है। उसे ही मार ही डालूंगा'। धमकी भरे खत पर सबसे पहले 'श्री गणेशाय नम:' लिखा हुआ था।

rajgarh Mp shaadi card

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

खिलचीपुर पुलिस थाने के एसआई एमएस ठाकुर ने बताया कि दुल्हन की शिकायत पर आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही दुल्हन के परिजनों को शादी के समय सुरक्षा भी मुहैया करवाएंगे।

English summary
Bride Reached khilchipur Police Station of Rajgarh MP For Security in Wedding function
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X