मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश : भिंड के स्कूल में मिला बम, चिट्ठी में लिखा-'7 और स्कूलों में होगा बम ब्लास्ट, बचा सको तो बचा लो'

Google Oneindia News

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गांव मेहगांव के टीडीएस स्कूल में शनिवार सुबह बम मिलने से हड़कंप मच गया। बम कब और किसने रखा इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Recommended Video

भिंड के स्कूल में मिला बम, चिट्ठी में लिखा-'7 और स्कूलों में होगा बम ब्लास्ट, बचा सको तो बचा लो'
धमकी-बचा सको तो बचा लो...

धमकी-बचा सको तो बचा लो...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बम के साथ एक चिट्ठी भी मिला है, जिसमें लिखा है कि इलाके के सात और अन्य स्कूल भी उनके निशाने पर हैं। उनमें भी बम रखे हुए हैं। बचा सको तो बचा लो। पुलिस यहां पर छानबिन करने के साथ ही अन्य स्कूलों में भी बम तलाशने में जुटी हुई है।

बंद पड़े थे सीसीटीवी कैमरे

बंद पड़े थे सीसीटीवी कैमरे

बता दें कि मेहगांव स्थित नेशनल हाईवे किनारे स्थि​त निजी स्कूल टीडीएस में हैंड मेड बम मिला है। स्कूल में जिस स्थान पर बम रखा मिला है वहां CCTV कैमरे तो लगे हैं पर वह खराब और बंद पड़े हुए हैं। इसलिए फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि बम किसने और कब रखा।

 बम को प्लास्टिक की बाल्टी से ढका

बम को प्लास्टिक की बाल्टी से ढका

निजी स्कूल में बस मिलने की सूचना पर एसडीओपी राजेश राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्वालियर से बम डिस्पोजल दस्ते को भी बुलाया गया। पुलिस ने बम को प्लास्टिक की बाल्टी से ढक दिया। बम मिलने से स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस आस-पास की जगह खाली करा रही है और लोगों को हटाया जा रहा है।

 सबसे पहले बच्चों ने देखा था बम

सबसे पहले बच्चों ने देखा था बम

बम स्कूल के प्रवेश द्वार पर लगे चैनल गेट के अंदर रखा गया था। शनिवार सुबह जब स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अभिषेक भदौरिया स्कूल के कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे, तब स्कूल में आने वाले छात्रों ने ही उन्हें स्कूल के अंदर संदिग्ध वस्तु के रखे होने की जानकारी दी। वाइस प्रिंसिपल ने जब जाकर देखा तो बम देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मेहगांव थाना पुलिस को दी।

Comments
English summary
Bomb found in TDS School in Mehgaon village of Bhind Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X