मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'गोमूत्र पीती हूं, तभी नहीं हुआ कोरोना', प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भड़के प्रकाश राज,कहा- शर्म की बात है...

'गोमूत्र पीती हूं, तभी नहीं हुआ कोरोना', प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भड़के प्रकाश राज,कहा- शर्म की बात है...

Google Oneindia News

भोपाल, 18 मई: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना वायरस से बचने के अजीबों-गरीब उपाय सुझाए हैं। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि देसी गोमूत्र से कोरोना से संक्रमित फेफड़ों का इलाज किया जा सकता है। बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये भी दावा किया है कि वह खुद हर दिन गोमूत्र पीती हैं, इसलिए अभी-तक वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुई हैं। दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता प्रकाश राज ने प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान वाले वीडियो को शेयर कर अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट कर लिखा है, ''हमारे देश का एक सांसद, कितने शर्म की बात है।''

pragya thakur

'मैं हर दिन पीती हूं गोमूत्र,इसलिए नहीं हुआ कोरोना' - प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा ठाकुर ने एक पार्टी सभा में कहा, "अगर हमें देसी गौमूत्र ( देशी गाय का मूत्र) रोज मिलता है, तो यह कोविड से फेफड़ों के संक्रमण को ठीक करता है। मुझे गहरा दर्द होता है लेकिन मैं हर दिन गोमूत्र पीती हूं। इसलिए अब मुझे कोरोना वायरस की कोई भी दवा लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मुझे कोरोना नहीं होगा।''भगवा वस्त्र पहनने वाली और खुद को संत कहने वाली सांसद कहती हैं, ''गोमूत्र जीवन रक्षक है।''

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने समझाया कि वह प्रार्थना करने के बाद गौमूत्र का सेवन करती हैं। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, मैं गौमूत्र का सेवन करने से पहले प्रार्थना में कहती हूं, ''आप हमारे लिए अमृत के स्वरूप हैं, में आपको ग्रहण कर रही हूं। आप मेरे जीवन की रक्षा करें क्योंकि मेरा जीवन राष्ट्र के लिए है।''

पीपल और तुलसी जैसे पेड़ कम कर सकते हैं ऑक्सीजन की कमी: प्रज्ञा सिंह ठाकुर

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये भी कहा है कि ऑक्सीजन की कमी को रोकने के लिए पीपल और तुलसी जैसे पेड़ लगाएं। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रविवार (17 मई) को संत नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। यहां प्रज्ञा सिंह ठाकुर हेडगेवार अस्पताल को 25 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान करने आई थीं।

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और पेड़ों को काटने के लिए 'कुटिल मानसिकता के लोगों' को दोषी ठहराया और कहा कि आज उसकी वजह से ऐसी स्थिति सामने आई है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ''हमें नीम, बरगद, तुलसी, पीपल जैसे अन्य पौधे लगाने चाहिए, जो 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ हैं। अगर हमने ये पेड़ लगाए होते तो आज हमें इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। अगर आज की स्थिति के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वह ऐसे लोग हैं, जो पेड़ों का काटते हैं। अगर हम उन्हें खाद दें, पानी दे, जीवन दे तो निश्चित रूप से वो हमें जीवन देंगे और ऑक्सीजन के त्राही-त्राही नहीं मचेगी।''

पहले भी गोमूत्र से कैंसर ठीक होने का दावा कर चुकी हैं प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा सिंह ठाकुर पहले भी गोमूत्र और कुछ अन्य गो उत्पादों से कैंसर ठीक होने का दावा कर चुकी हैं। दो साल पहले प्रज्ञा ठाकुर ने दावा करते हुए कहा था कि गोमूत्र और कुछ अन्य गो उत्पादों के सेवन से उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी है। प्रज्ञा ठाकुर को दिसंबर 2020 में कोरोना हल्के लक्षण के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें- BJP MLA सुरेंद्र सिंह ने कोरोना से बचाव का बताया अजब-गजब नुस्खा, बोले- गौमूत्र पीने से नहीं होगा कोविडये भी पढ़ें- BJP MLA सुरेंद्र सिंह ने कोरोना से बचाव का बताया अजब-गजब नुस्खा, बोले- गौमूत्र पीने से नहीं होगा कोविड

गोमूत्र या गोबर कोरोना की रोकथाम में मदद नहीं करता है: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि मेडिकल साइंस में ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिसके आधार पर ये कहा जा सके कि गोमूत्र या गोबर कोरोना की रोकथाम या इसके इलाज में मददगार है। आईएमए के डॉ. जेए जयालाल का कहना है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक साक्ष्य है कि गोमूत्र से कोरोना नहीं होगा या कोरोना के मरीज इसके इस्तेमाल के बाद ठीक हो जाएंगे।

Comments
English summary
BJP MP Pragya Thakur says I Drink Cow Urine Every Day So Don't Have Corona peepal can prevent oxygen crisis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X