मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Lalita Raje : नशे की सौदागर निकली BJP की युवा नेता ललिता राजे, घर पर बनाती थी 'जहरीली शराब'

Lalita Raje : नशे की सौदागर निकली BJP की युवा नेता ललिता राजे, घर पर मिली 'जहरीली शराब'

Google Oneindia News

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब ने कई परिवारों पर कहर बरपाया है। अब तक यहां शराब से 24 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इधर, राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास के गांव चक सामरी में जहरीली शराब ने सात लोगों की जान ली है। कच्ची शराब के सेवन से लगातार हो रही मौतों के बीच चौंकाने वाला सामने आया है।

 महिला नेता कच्ची शराब निकालते पकड़ी गई

महिला नेता कच्ची शराब निकालते पकड़ी गई

भाजपा की युवा महिला नेता कच्ची शराब निकालते पकड़ी गई है। इसके घर से आबकारी विभाग की टीम को भारी कच्ची शराब के साथ-साथ शराब निकालने की सामग्री बरामद हुई है। यह मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है।

मुरैना में जहरीली शराब के सेवन से दो दर्जन लोगों की मौत

मुरैना में जहरीली शराब के सेवन से दो दर्जन लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार मुरैना में जहरीली शराब के सेवन से दो दर्जन लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग की टीम को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील में भाजपा महिला नेता ललित राजे के घर कच्ची शराब निकालने जाने की सूचना मिली थी।

150 लीटर कच्ची शराब बरामद

150 लीटर कच्ची शराब बरामद

इस पर आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को दल बल के साथ भाजपा नेता ललिता राजे के घर दबिश दी तो वहां से 150 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। साथ ही ललिता ने घर पर जमीन में जगह-जगह कच्ची शराब बनाने की सामग्री छुपा रखी थी, जिसे टीम ने बरामद किया।

भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया

भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ललिता राजे भाजपा महिला मोर्चे की पोहरी मंडल अध्यक्ष हैं। उनके पिता मिश्री लाल भी पोहरी भाजपा में मंडल मंत्री हैं। मिनिस्टर सुरेश धाकड़ के करीबी मानी जाती हैं। कच्ची शराब बेचते पकड़े जाने पर शिवपुरी भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने ललिता राजे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। साथ ही पद से भी हटा दिया।

घर से शराब बनाने की सामग्री भी मिली

घर से शराब बनाने की सामग्री भी मिली

वहीं, पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि भाजपा नेत्री ललिता राजे के घर कार्रवाई के दौरान 34 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई है। शराब जब्त होने पर उनके खिलाफ धारा 34, 49 के तहत मामला दर्ज कर जेल भिजवा दिया गया है। साथ ही घर से शराब बनाने की सामग्री भी मिली है।

राजस्थान शराब दुखान्तिका : भरतपुर में जहरीली शराब से तीन और लोगों की मौत, अब तक गई सात की जानराजस्थान शराब दुखान्तिका : भरतपुर में जहरीली शराब से तीन और लोगों की मौत, अब तक गई सात की जान

Comments
English summary
BJP leader Lalita Raje was caught selling poisonous liquor in Shivpuri Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X