मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बबुली कोल : वो खूंखार डकैत जिसके लिए मर्डर करना था बाएं हाथ का खेल, MP-UP पुलिस मिलकर भी नहीं पकड़ सकी जिंदा

Google Oneindia News

सतना। वर्ष 1979 में मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले के डोंडा सोसायटी के गांव कोलान टिकरिया के मजदूर रामचरण के घर बेटा पैदा हुआ। खूब खुशियां मनाई गई। नाम रखा बबुली कोल। तब पूरे गांव में किसी को इल्म भी नहीं था कि यह लड़का इतना बड़ा गैंगस्टर बन जाएगा कि दो राज्यों की पुलिस भी इससे खौफ खाने लगेगी। इसके लिए किसी को मौत के घाट उतारना बाएं हाथ का खेल होगा और वर्ष 2019 में यह महज 40 की उम्र में मुठभेड़ में ही मारा जाएगा। डकैत बबुली कोल और साथी लवलेश की लाशें मध्य प्रदेश के सतना जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र के वीरपुर के पास पहाड़ी पर जंगल में पड़ी मिली हैं। आईजी चंचल शेखर ने दोनों डकैतों के मारे जाने की पुष्टि की है।

जानिए गैंगस्टर बबुली कोल की कुंडली

जानिए गैंगस्टर बबुली कोल की कुंडली

बबुली कोल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सबसे खतरनाक डकैतों में से एक था। गांव कोलान से उसके अपराध का सफर 28 साल की उम्र में शुरू हुआ। फिर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नाक काटकर उन्हें जिंदा जला देना और थानाप्रभारी समेत चार जवानों को मौत के घाट उतार देने के बाद बबुली आतंक का पर्याय बन चुका था। इससे पहले बबुली की पहचान बतौर किसान हुआ करती थी। आईए जानते हैं 50 हत्या व अपहरण की वारदातों को अंजाम देने वाले इंटर स्टेट गैंगस्टर बबुली कोल की जीवनी।

मध्य प्रदेश का यह शख्स 40 साल से खा रहा कांच, देखें हैरान कर देने वाला Videoमध्य प्रदेश का यह शख्स 40 साल से खा रहा कांच, देखें हैरान कर देने वाला Video

बबुली ने 2007 में रखा अपराध की दुनिया में कदम

बबुली ने 2007 में रखा अपराध की दुनिया में कदम

दरअसल, गांव कोलान के प्राथमिक स्कूल से आठवीं तक की पढ़ाई करने के बाद वह इंटर के लिए बांदा चला गया था। वहां इंटर पास की और फिर आगे की पढ़ाई की राह में परिवार की आर्थिक स्थिति रोड़ा बन गई। ऐसे में पढ़ाई छोड़कर बबुली घर आ गया। खेती करने लगा। 2007 तक सब कुछ ठीक था। फिर ठोकिया नाम के एक अपराधी की मदद के आरोप में पुलिस ने बबुली को गिरफ्तार कर लिया। छह माह की जेल हुई। जेल में उसकी मुलाकात ठोकिया के साथी लाले पटेल से हुई। उस मुलाकात के बाद बबुली के दिमाग में अपराध के बीज पनपने लगे। वह सबसे बड़ा गैंगस्टर बनने का ख्वाब देखने लगा।

पड़ोसन की 2 वर्षीय बेटी की तड़पा-तड़पाकर ली जान, महिला को उसकी मां से इस बात का लेना था बदला
जेल से छूटकर साथी लाले को छुड़ाया

जेल से छूटकर साथी लाले को छुड़ाया

छह माह बाद बबुली जेल से छूटा। बाहर आने के बाद वह लाले को छुड़वाने का प्लान बनाने लगा। जब लाले को पेशी पर लाया गया तो बबुली कोल उसे फरार करवाकर ले गया। अपराध की दुनिया में बबुली का यह पहला कदम था। फिर बबुली और लाले ने पाठा के जंगल में शरण ली। यही पर रहकर अपना गिरोह खड़ा किया।

पत्नी की जिद पूरी करने पर रातोंरात मालामाल हो गया पति, हाथ लगी 15 लाख रुपए की यह चीजपत्नी की जिद पूरी करने पर रातोंरात मालामाल हो गया पति, हाथ लगी 15 लाख रुपए की यह चीज

ददूआ के बाद बबुली का आतंक

ददूआ के बाद बबुली का आतंक

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के सैकड़ों किलोमीटर के दायरे में फैले पाठा के जंगलों में पुलिस कभी बबुली व उसके गिरोह तक नहीं पहुंच गई। पाठा के जंगलों में कभी कुख्यात डकैत ददूआ का आतंक हुआ करता था। ददूआ के खात्मे के बाद इन जंगलों को बबुली के रूप में नया डकैत मिला। बबुली गिरोह का आतंक सबसे अधिक चित्रकूट, बांदा, मानिकपुर, ललितपुर और सतना जिले में रहा।

शादी के बाद पत्नी के हाथ लगी तस्वीरों व लव लैटर ने खोली पोल कि पति नहीं है कुंवारा, जानिए पूरा मामलाशादी के बाद पत्नी के हाथ लगी तस्वीरों व लव लैटर ने खोली पोल कि पति नहीं है कुंवारा, जानिए पूरा मामला

जब 5 लोगों को पेट्रोल डालकर जलाया

जब 5 लोगों को पेट्रोल डालकर जलाया

लाले को फरार करके पाठा के जंगलों में छिपकर रहने वाला डकैत बबुली कोल वर्ष 2012 में एक ​बार फिर से उस वक्त चर्चा में आया जब उसने गांव टिकरिया में एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या कर डाली। बबुली कोल पर हत्या का यह पहला मामला था। इसके बाद तो उसका आतंक बढ़ता ही गया। जून 2012 में बबुली ने डोंडा टिकरिया गांव के एक ही परिवार के 5 सदस्यों की पहले नाक काटी और पैर और हाथ पर गोली मारी। बाद में सभी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। इस जघन्य कांड को बबुली गिरोह ने कैमरे में रिकॉर्ड भी किया ताकि लोगों में गिरोह की दहशत बनी रही।

सुहागरात के समय इस दुल्हन ने जो किया उसकी वजह से रातभर नहीं सो पाए ग्रामीणसुहागरात के समय इस दुल्हन ने जो किया उसकी वजह से रातभर नहीं सो पाए ग्रामीण

कई बार आमना-सामना, हर बार बच निकला

कई बार आमना-सामना, हर बार बच निकला

टिकरिया जघन्य कांड हत्याकांड के बाद बबुली कुख्यात हो चुका था। एमपी और यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स को पाठा के जंगलों में बबुली की तलाश में लगाया गया, मगर कोई सफलता नहीं मिली। 22 मई 2016 को मारकुंडी पुलिस से उसका आमना-सामना हुआ। जंगल के चप्पे चप्पे से वाकिफ बबुली पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। फिर वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने फिर बबुली कोल की तलाश में ऑपरेशन चलाया। इस बार भी मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जमकर गोलियां दागीं गई। लेकिन एक बार फिर बबुली कोल बच निकला।

Indore : पानी में बहे 2 लोगों को बचाने के लिए हाथ से हाथ पकड़कर पानी उतरे दर्जनों लोग, Video
बबुली कोल ना मोबाइल रखता ना महिलाओं से सम्पर्क

बबुली कोल ना मोबाइल रखता ना महिलाओं से सम्पर्क

पुलिस के अनुसार बबुली कोल को खतरनाक डकैत बनाने और पुलिस की पकड़ में नहीं आने में उसकी लाइफ स्टाइल ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई। बताया जाता है कि वह अपने पास मोबाइल नहीं रखता था। ना ही कभी उसने महिलाओं से सम्पर्क रखा। साथ ही अपने साथियों को भी निर्देश देता है कि मोबाइल और महिला से दूरी बनाए रखो। मोबाइल न होने की वजह से पुलिस को उसकी लोकेशन पता करने में काफी मुश्किलें आती रहीं।

नाग ने कई साल बाद लिया नागिन की मौत का बदला! किसान का खेत से पीछा करता कमरे तक आ गयानाग ने कई साल बाद लिया नागिन की मौत का बदला! किसान का खेत से पीछा करता कमरे तक आ गया

अंतिम अपराध किसान का अपहरण

अंतिम अपराध किसान का अपहरण

बबुली व उसके गिरोह ने अगस्त 2019 में यूपी के मानिकपुर से एक मावा व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूली। फिर 7 सितम्बर 2019 की रात में एमपी के सतना जिले के धारकुंडी थाना इलाके के गांव हरसेड से किसान अवदेश द्विवेदी को उठा ले गया और उसी के फोन से ​करके बेटे रूपेश द्विवेदी से पचास लाख रुपए की​ फिरौती मांगी। फिरौती राशि लेने के बाद उसने किसान अवेदश द्विवेदी को छोड़ा।

मध्य प्रदेश आबकारी पुलिस को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छेड़छाड़ का आरोप, वीडियो वायरलमध्य प्रदेश आबकारी पुलिस को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छेड़छाड़ का आरोप, वीडियो वायरल

...और यूं हुआ बबुली कोल का अंत

...और यूं हुआ बबुली कोल का अंत

मीडिया से बातचीत में सतना एसपी रियाज इकबाल और चित्रकूट एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि शनिवार रात को बबुली कोल और गिरोह के लवलेश के बीच किसान के अपहरण से मिले फिरौती के रुपयों के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ और फिर दोनों ने एक दूसरे पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिससे दोनों की मौत हो गई। रविवार सुबह पुलिस को मुखबिर से इत्तला मिली कि वीरपुर के पास पहाड़ी पर जंगल में रात को डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस पर भारी पुलिस जाब्ता के साथ घटनास्थल पर दबिश दी गई तो वहां बबुली कोल और लवलेश की लाशें पड़ी मिलीं।

Comments
English summary
Babuli kol Biography in hindi and Know His Journey from first crime to encounter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X