मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

युवक के पेट में बना था कबाड़ का 'गोदाम', 4 घंटे ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने निकाले लोहे के 33 आइटम

Google Oneindia News

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक युवक के पेट में कबाड़ का गोदाम बना हुआ था। करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से धातु के 33 टुकड़े निकले हैं। जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन दोनों हैरान हैं। छतरपुर जिले के ईशानगर के रहने वाले युवक के पेट में अचानक दर्द होने से परिजन एक निजी अस्पताल में इलाज कराने ले गए। जहां पर डॉक्टर द्वारा परीक्षण के बाद युवक के पेट का ऑपरेशन किया गया। जिसमें मरीज के पेट से लोहे की कील, ब्लेड आदि निकाले गए।

33 items of iron Found in stomach of Chhatarpur Young Man

<strong>अब रतलाम की दुल्हन निहा​​रिका को पिता व भाई से जान का खतरा, साक्षी मिश्रा की तरह घर से भागकर की लव मैरिज </strong>अब रतलाम की दुल्हन निहा​​रिका को पिता व भाई से जान का खतरा, साक्षी मिश्रा की तरह घर से भागकर की लव मैरिज

जानकारी के अनुसार ईशानगर निवासी 30 वर्षीय युवक योगेश ठाकुर ने बीते कुछ दिनों पहले लोहे की कील गटक ली थी। जिसके कुछ दिन बाद उसके पेट में दर्द होने लगा। इसकी जानकारी योगेश अपनी मां को दी। जिसे छतरपुर के डॉक्टरों को दिखाया। तो उन्होंने मामूली दर्द बता कर कुछ दवाइयां दे दी। जब दर्द खत्म नहीं हुआ तो योगेश को ग्वालियर ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

एक्सरे में मिली जानकारी
डॉक्टरों ने जब योगेश ठाकुर का एक्सरे करवाया तो उसके पेटे में लोहे की कीलें होने की जानकारी मिली। उसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करवाने को कहा। मंगलवार को परिजन ग्वाललियर जाने की तैयारी कर रहे थे ती योगेश के पेट में फिर से तेज दर्द होने लगा। तो छतरपुर में ही डॉ एमपीएन खरे के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोपहर तीन बजे से ऑपरेशन शुरू हुआ।

योगेश का ऑपरेशन करीब तीन से चार घंटे तक चला। इस दौरान डॉक्टरों को बोरी सिलने वाला सूजा, कील, ब्लेड, आरी टुकड़े, चमड़े के बेल्ट के टुकड़े, पेन सहित 33 चीजें पेट से निकलीं। डॉ एमपीएस खरे ने बताया कि उन्होंने अपनी इतनी लंबी प्रैक्टिस में यह पहला ऑपरेशन किया है, जो काफी आश्चर्यजनक और कठिनाइयों से भरा था। मरीज अब स्वस्थ है।

Comments
English summary
33 items of iron Found in stomach of Chhatarpur Young Man
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X