लुधियाना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पहले पति की हो गई मौत अब उसकी तेरहवीं के लिए बच्चों के साथ घर जाने के लिए भटक रही है महिला

Google Oneindia News

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना शहर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति की मौत के बाद उसकी तेरहवीं के लिए पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ दर-ब-दर भटक रही है ताकि उसे कोई उसके घर पहुंचा सके। महिला के पास तेरहवीं के लिए भी पैसे नहीं हैं और गांव जाने के लिए कोई साधन का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। 20 दिनों से बच्चों के साथ रो-रोकर बुरा हाल है।

ludhiana woman wander with children for money and train

कुछ दिन पहले उन्होंने अमृतसर में इंतजार किया फिर अब लुधियाना रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर पति के तेरहवीं के लिए घर जाने का इंतजार कर रही है। पीड़िता उर्मिला छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा, तहसील शक्ति, गांव राजा भाठी की निवासी है। 20 दिन पहले इलाज की कमी के चलते उसके पति कलश रामरात्रे की मौत हो गई। इसके बाद ब्यास नदी के पास उसने अपने पति का अंतिम संस्कार किया।

मृतक कलश ब्यास स्थित के पास मौजूद भट्टे पर काम करता था। उर्मिला बाई रात्रे ने बताया कि वह पति की मौत के बाद की प्रक्रिया और तेरहवीं के लिए गांव जाना चाहती है। लेकिन ट्रेन नहीं मिल रही। उनके पास इतने पैसे भी नहीं कि प्राइवेट वाहन के जरिये गांव जा सके। उर्मिला ने बताया कि पति ब्यास स्थित भट्टे पर काम करता था। वह कई दिन से बीमार था। गले के पास दो गिल्टी हो गई थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन पैसे न होने के कारण इलाज कराना मुमकिन नहीं था।

ludhiana woman wander with children for money and train

जब हालत नाजुक हुई, तो पास के ही डॉक्टर को बुलाकर दिखाया जिसन अस्पताल ले जाने को कहा। पति को अस्पताल लेकर चली, तो रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उर्मिला बाई रात्रे ने बताया कि 10 दिन तक तीन बच्चों के साथ अमृतसर रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर पड़ी रही। इस उम्मीद में कि शायद किसी ट्रेन से जाने का इंतजाम हो जाए, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पांच दिन पहले लुधियाना आ गई।

पंजाब सरकार ने अनलॉक-1 की गाइडलाइन जारी की, मिलेंगी ये राहतपंजाब सरकार ने अनलॉक-1 की गाइडलाइन जारी की, मिलेंगी ये राहत

Comments
English summary
ludhiana woman wander with children for money and train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X