लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के करीब 5800 छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे, वापस लाने के लिए भेजी बसें

Google Oneindia News

लखनऊ। राजस्थान के कोटा जिले में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों का वापस लाने की प्रक्रिया योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने कोटा जिले से छात्रों को वापस लाने के लिए करीब 300 बसें भेजी है। नोडल अधिकारी बाबू लाल मीणा ने बताया कि राजस्थान में यूपी के लगभग 5800 छात्र है। अन्य राज्यों के छात्र भी राजस्थान में हैं। कोटा के डीएम के साथ हम लगातार बात कर रहे हैं। सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है। मेडिकल चेकअप में सब कुछ ठीक होने के बाद ही वापस लाने की तैयारी शुरू होगी।

Yogi Adityanath government will bring back students trapped in Kota

बता दें कि 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन की वजह से कोटा में यूपी, बिहार समेत कई प्रदेशों के हजारों बच्चे फंसे हैं। इन बच्चों ने ट्विटर पर #SendUsBackHome अभियान की शुरुआत की थी। छात्रों की समस्या को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पिछले 2 दिनों से केंद्र की एजेंसियों से बात करने की कोशिश कर रहे थे, मगर उन्हें भी निराशा हाथ लग रही थी। अब केंद्रीय एजेंसियों के कहने पर कोटा से बच्चों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

करीब 300 बसें भेजने की तैयारी
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इन बच्चों को लाने के लिए आगरा और झांसी से बसों को रवाना किया जाएगा। बता दें कि पूर्वांचल की तरफ जाने वाली बसें झांसी होते हुए बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाएंगी। ऐसे ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली बसें आगरा होते हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाएंगी।

कोटा में देश भर से हजारों छात्र फंसे हैं
राजस्थान के कोटा में उत्तर प्रदेश-बिहार-झारखंड समेत देश के दूसरे राज्यों के हजारों छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग विषयों की कोचिंग के लिए आते हैं। यह सभी छात्र 25 मार्च से फंसे हैं। चिंता की बात ये है कि इस शहर में तेजी से कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है। यहां पर अभी 64 कोरोना के मरीज हैं। कोटा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्र और उनके परिवारवाले चिंतित हैं।

राशन और भोजन के लिए किसी को नहीं दिखाना होगा कोई पहचान पत्र: सीएम योगीराशन और भोजन के लिए किसी को नहीं दिखाना होगा कोई पहचान पत्र: सीएम योगी

Comments
English summary
Yogi Adityanath government will bring back students trapped in Kota
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X