लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी की लोकसभा सीटों पर सिर्फ दो किन्नर प्रत्याशी, चुनाव में ट्रांसजेंडर्स क्यों हैं पीछे?

Google Oneindia News

Lucknow news, लखनऊ। इस बार उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में सिर्फ दो किन्नर प्रत्याशी मैदान में हैं जो दिग्गजों को टक्कर दे रही हैं। प्रयागराज में भाजपा की कद्दावर प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और गठबंधन प्रत्याशी राजेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ आप प्रत्याशी के तौर पर भवानी मां ताल ठोक रही हैं। कुशीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह और भाजपा के विजय दूबे को टक्कर देने के लिए गुड्डी किन्नर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़ी हैं। जबसे चुनाव आयोग ने थर्ड जेंडर की कैटेगरी बनाई है, तबसे यूपी में कुल रजिस्टर्ड किन्नर मतदाताओं की संख्या सिर्फ 41,292 है। लोकतंत्र के चुनावी उत्सव के समय यह सवाल बड़ा है कि किन्नरों की इसमें भागीदारी इतनी कम क्यों हैं?

Why less participation of transgenders in Lok Sabha election

लखनऊ की एक कॉलोनी में जिम चला रही पायल किन्नर का कहना है कि चुनाव में सिर्फ कैंडिडेट्स खड़े कर देने से किन्नर समुदाय लोकतंत्र में सहभागिता के लिए जागरूक नहीं हो जाएंगे, इसके लिए पार्टियों और नेताओं में इच्छाशक्ति की भी जरूरत है। पायल ने कहा कि किन्नर समुदाय समाज में हाशिए पर हैं और जिंदगी की न्यूनतम जरूरतों जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। हमलोग अल्पसंख्यकों में भी अल्पसंख्यक हैं शायद यह भी एक वजह है कि राजनेता हमारे समुदाय में कोई रुचि नहीं दिखाते। पायल ने कहा कि चुनावी माहौल में अब तक जिला प्रशासन का कोई कर्मचारी हम तक नहीं पहुंचा है।

Why less participation of transgenders in Lok Sabha election

ज्वाइंट चीफ इलेक्टोरल ऑॉफिसर अलका वर्मा ने पायल की बात को खारिज करते हुए कहा कि यह कहना गलत होगा कि हम ट्रांसजेंडर्स में जागरूकता फैलाने के लिए कुछ नहीं कर रहे। जागरूकता अभियान के लिए चुनाव आयोग ने ट्रांसजेंडर मॉडल विशेष ह्यूम का सहयोग लिया है। विशेष ह्यूम 2016 में थाइलैंड में मिस इंटरनेशनल क्वीन का खिताब जीत चुकी हैं।

चुनावी मैदान में उतरीं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर और इलाहाबाद से आप प्रत्याशी भवानी मां ने अपनी राजनीति पर कहा कि जनता की जरूरतों को समझना जरूरी है और साथ ही उनको यह मौका भी देना चाहिए कि आपका मूल्यांकन करें। इसी प्रकार, कुशीनगर प्रत्याशी गुड्डी किन्नर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और उन्होंने कहा कि वो विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में हैं।

<strong>ये भी पढ़ें-हजारों लोगों की मेहनत से कमाए पैसों पर SBI संचालक ने फेरा पानी, करोड़ों लेकर फरार</strong>ये भी पढ़ें-हजारों लोगों की मेहनत से कमाए पैसों पर SBI संचालक ने फेरा पानी, करोड़ों लेकर फरार

Comments
English summary
Why less participation of transgenders in Lok Sabha election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X