लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'दिल से' बोले किंग खान, कहा- 'रईस' बनिए अमीर बनने की जरूरत नहीं

Google Oneindia News

लखनऊ। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान बीते शनिवार को नवाबों के शहर से सटे जिले बाराबंकी के सफेदाबाद में आए। फैजाबाद रोड स्थित एक क्लब के निजी आयोजन में पहुंचे किंग खान ने एंकर साइरस के साथ कई मुद्दों पर दिल खोलकर बातचीत की। शाहरुख ने इस दौरान फैंस की डिमांड पर अपने गानों पर डांस भी किया। शाहरुख के थिरकते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे। इस दौरान अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन भी किया।

शाहरुख ने पहली सैलरी (50 रुपए) का क्या किया

शाहरुख ने पहली सैलरी (50 रुपए) का क्या किया

बातचीत के दौराम किंग खान ने अपने शुरुआती दौर के बारे में भी बताया। पहली कमाई के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने बताया कि पंकज उदास का कोई शो था, जिसमें 50 रुपये मिले थे। उससे हम तीन दोस्तों ने ताजमहल देखा। गुलाबी रंग की लस्सी पी। मेरी लस्सी में मक्खी भी आ गई थी, उसे भी पी गया, क्योंकि लस्सी बर्बाद नहीं कर सकता था। बाद में वो लस्सी पेट से बाहर भी आ गई लेकिन इस सैलरी ने सीख दी कि पैसा कितना भी कमाएं, जरूरत भर का कमाएं, या उससे कहीं ज्यादा। 50 प्रतिशत अच्छा होता है, 50 प्रतिशत बुरा भी हो सकता है।

'रईस बनिए, अमीर बनने की जरूरत नहीं'

'रईस बनिए, अमीर बनने की जरूरत नहीं'

शाहरुख के इस कार्यक्रम में युवाओं ने जमकर शिरकत की थी। इसलिए उन्होंने युवाओं को भी ये सलाह दी, कि जमाने में पैसा भी बहुत मायने रखता है, लेकिन युवाओं को चाहिए कि हार्ड वर्क करो, ईमान का खूब पैसा कमाओ। रईस बनिए, अमीरी दिखाने का या अमीर बनने का जरूरत नहीं।

फैंस की डिमांड पर शाहरुख ने किया डांस

फैंस की डिमांड पर शाहरुख ने किया डांस

दरअसल, शाहरुख खान फैजाबाद रोड पर टाउनशिप में निजी आयोजन में शिरकत करने पहुंचे थे। शाहरुख ने इस कार्यक्रम में अपनी बायोग्राफी के तमाम रोचक पन्नों को परत दर परत खोला। जहां शाहरुख की एक झलक पाने के लिए लोग भी बेताब दिखे। कार्यक्रम में शाहरुख के चाहने वालों की भारी भीड़ मौजूद रही। शाहरुख ने इस दौरान फैंस की डिमांड पर अपने गानों पर डांस भी किया। शाहरुख के थिरकते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे।

Comments
English summary
when bollywood king shahrukh khan inspired teens about his struggle story in barabanki
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X