लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार का फैसला, जरूरत पड़ने पर महिला को घर तक छोड़ेगी UP POLICE

Google Oneindia News

लखनऊ। हैदराबाद, रांची और उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं के बाद यूपी पुलिस ने अपना दायरा बढ़ा दिया है। अब रात नौ बजे के बाद अगर टैक्सी ना मिले तो महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस 112 डायल करें। पुलिस आप को सुरक्षित घर छोड़कर आएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।

Uttar Pradesh police will leave alone woman at home

रात 9 बजे के बाद करें फोन
रात नौ बजे के बाद टैक्सी, ऑटो मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सर्वाधिक मुश्किल मॉल्स, शोरूम आदि में काम करने वाली महिलाओं और युवतियों को होती है। इसी समस्या का समाधान यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कर दिया। दरअसल, यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने गत दिनों प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी महिला या युवती को घर तक जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा है और वो अनसेफ फील कर रही है तो वो डायल 112 पर कॉल करे। जिसके बाद यूपी पुलिस की पीआरवी मौके पर पहुंचेगी और महिला को घर तक छोड़ेगी।

प्रतिष्ठान और कंपनियां उठाएं जिम्मेदारी
प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठानों और ऑफिसों और कंपनियों में देर शाम तक या नाइट शिफ्ट में काम करने वाल महिला कर्मचारियों की ड्यूटी समाप्त होने पर उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाएं। इस संबंध में जल्द ही अभियान चलाकर कारोबारियों को अवेयर किया जाएगा। साथ ही अब अपराध होने की दशा में ही नहीं बल्कि देर रात टैक्सी ना मिलने या महिला को खुद को असुरक्षित महसूस करने की दशा में भी पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी। नई व्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा कामकाजी महिलाओं को मिलेगा। एडीजी रेंज जय नारायण सिंह ने बताया कि यदि किसी भी महिला, छात्रा को जरूरत महसूस हो तो पुलिस से मदद मांगें, पुलिस तत्काल पहुंचेगी।

Comments
English summary
Uttar Pradesh police will leave alone woman at home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X