UP : हंगामे के बीच 7 विधेयक और 4 अध्यादेश सदन से पारित, विधानसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित
लखनऊ, 23 मई: उत्तर प्रदेश का विधानमंडल सत्र विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदयों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण पढ़ा। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। इस दौरान 7 विधेयक और 4 अध्यादेश सदन से पारित हुए हैं। विधानसभा की कार्रवाई कल यानि मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई है।

11 बजे शुरू हुआ विधानमंडल का संयुक्त सत्र
विधानसभा और विधानपरिषप्द की संयुक्त कार्यवाही सोमवार को 11 बजे शुरू हुई। जैसे ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सदन में प्रवेश किया वैसे ही समाजवादी पार्टी के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर लगे। यूपी को आवारा पशुओं से मुक्त कराने के मुद्दे को लेकर भी सदन में जमकर हंगाम हुआ। हंगामे के बीच ही राज्यपाल आनंदीबेन बेन पटेल अपना अभिभाषन पढ़ती रहीं।
राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धिययां
अपने अभिभाषण के दौरान राजपाल ने यूपी सरकार द्वारा कॉविड के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। कन्या विवाह को लेकर राज्यपाल ने कहा की महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति भी मौजूद थे। राज्यपाल ने कहा की मेरी सरकार लगातार हार वर्ग के लिया काम कर रही है। समाज के पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा में शामिल कर के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
आजम खान और बेटे अब्दुल्ला ने यूपी विधानसभा में विधायक के रूप में ली शपथ
आजम खान और और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने ली शपथ
इससे पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को विधानसभा अध्यक्ष सदस्यता की शपथ दिलाई। हालाकि आजम खान रविवार को समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे थे जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही थी की वो अखिलेश से नाराज हैं। हालांकि, आजम जब सदयता की शपथ ले रहे थे तब वहां अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे।